World Heart Day 2020
World Heart Day 2020 Theme : 'यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज'
इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य लोगों को दिल से जुड़ी बीमारियों के प्रति जागरूक करना है। आज छोटी उम्र से लेकर बुजर्ग तक हृदय रोग से पीड़ित देखे जा सकते हैं। हृदय रोग पूरे विश्व में आज एक गंभीर बीमारी के तौर पर उभर रहा है।
भारत में हर पांचवा व्यक्ति दिल का मरीज है। वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के अनुसार, हार्ट संबंधी बीमारियों से हार साल करीब 18 मिलियन मरीजों की मौत होती है। इस साल वर्ल्ड हार्ट डे 2020 के लिए थीम 'यूज हार्ट टू बीट कार्डियोवस्कुलर डिजीज रखी गई है।
आज के समय में बदलती जीवनशैली और खान-पान की गलत आदतों के कारण लोग बहुत जल्दी ही रोगों का शिकार हो जाते हैं। इन्हीं घातक बीमारियों में से एक बीमारी है हृदय रोग। जिसके कारण दुनियाभर में बहुत सारे लोग अपनी जान गंवा बैठते हैं। ज्यादा उम्र के लोगों को ही नहीं बल्कि आज के समय में युवाओं में भी दिल से संबंधित बीमारियां बहुत जल्दी होने लगी हैं। हृदय रोग का एक कारण अत्यधिक घुम्रपान करना भी है। 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस मनाया जाता है। जानते हैं कि क्यों मनाया जाता है विश्व हृदय दिवस कब हुई इसकी शुरुआत ।
वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन द्वारा वर्ष 2000 से प्रतिवर्ष विश्व हृदय दिवस आयोजित किया जा रहा है.
सेहतमंद दिल के लिए जीवनशैली में करें ये बदलाव-
- रोजाना जब तक पसीना न आ जाए कम से कम 30 मिनट व्यायाम या योग करें।
- वॉकिंग, साइकिलिंग और लिफ्ट की जगह सीड़ियों का इस्तेमाल करने की आदत डालें।
- रेगुलर अपना हार्ट चेकअप जैसे ईसीजी-ईको-टीएमटी-सीएटी करवाते रहें।
- खाने में फल और सलाद को जरूर शामिल करें।
- एल्कोहल का कम से कम इस्तेमाल करें।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.