Saturday, September 19, 2020

How to Develop Your Reading Habit

पढ़ने की आदत मे कैसे सुधार करे

हमने बचपन से यह सुना है कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है| यह जानने के बावजूद बहुत कम लोग अपने रीडिंग हैबिट को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना पाते हैं|आज हम आपको बताएँगे कि पढ़ने की आदत यानि रीडिंग हैबिट को कैसे विकसित किया जा सकता है|

पढ़ना  न सिर्फ एक अच्छी आदत है बल्कि यह एक तरीका भी है जो हमारे रचनात्मक सोंच और प्रेरणा को एक नई दिशा प्रदान करता है| हमने बचपन से यह सुना है कि किताबें इंसान की सबसे अच्छी दोस्त होती है| यह जानने के बावजूद बहुत कम लोग अपने रीडिंग हैबिट को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बना पाते हैं| खास तौर पर यदि बात की जाए छात्रों की तो वह भी अपने रीडिंग स्किल्स पर कुछ खास ध्यान नहीं दे पाते हैं| जबकि रीडिंग हैबिट से कितने फायदे हैं वह हमने पिछले लेख में काफी अच्छी तरह समझाया है| आज हम आपको बताएँगे कि पढ़ने की आदत यानि रीडिंग हैबिट को कैसे विकसित किया जा सकता है |

1. रोज़ थोड़ा समय निकालें:

पढ़ने की आदत यदि आपमें बिलकुल नहीं है तो शुरुआत करें, लॉकडाउन (कोरोना काल) मे बहुत समय मिल रहा है तो दिन मे कम से कम 15 से 20 मिनट रोज़ किताबों को देने की कोशिश करे, अपनी इस नई शुरुआत के लिए सबसे पहले अपने रीडिंग हैबिट को अपने किसी ऐसे काम के साथ शुरू करें जिसे आप रोज़ करते हैं। जैसे- जब आप चाय या कॉफ़ी पी रहे हों या जब आप सोने जा रहे हों। दरअसल जब आप रोज़ एक ही समय में किताबें पढ़ना शुरू करेंगे तो कुछ समय बाद आपका दिमाग खुद उस समय को किताबें पढ़ने के लिए तैयार कर देगा तथा आप खुद कुछ समय बाद महसूस करेंगे कि यदि आपने पुरे दिन में रोज़ 10 मिनट कर के यदि चार बार किसी बुक को पढ़ा है तो पुरे दिन में अब आप 40 मिनट अपने रीडिंग हैबिट को सुधारने के लिए निकाल रहे हैं।

2. शुरुवात अपने पसंद की किताबों से करें :

रीडिंग हैबिट्स को विकसित करने का सबसे सरल तरीका यह है कि आप अपने पसंद की किताबों को पढ़ना शुरू करें| कुछ ऐसी किताबों से शुरुवात करें जो आपको अच्छी लगती हैं| यदि आपने किसी किताब को पढ़ना शुरू किया है और वह आपको ज्यादा दिलचस्प नहीं लग रही है तो ऐसे परिस्तिथि में आप अपने पसंद की किताब का चयन करें पढ़ने के लिए| छात्र अपने रीडिंग स्किल्स को अच्छी करने के लिए अपने अकादमिक बुक्स में जो सबसे पसंदीदा विषय है उससे शुरू कर सकते हैं|

3. हमेशा एक किताब साथ रखें :

यदि आप अपने साथ हमेशा एक बुक रखेंगे तो आप कभी बोरियत महसूस नहीं करेंगे| आज-कल ऐसे काफी एप्लीकेशन हैं जिनके ज़रिये आप अपने फ़ोन में भी अच्छी किताबें पढ़ सकते हैं| यदि आपका समय अधिकतर ट्रेवल में बीतता है तो आप उस समय भी किसी अच्छे किताब की मदद से अपना समय अच्छी तरह बिता सकते हैं| दरअसल इन छोटी-छोटी आदत से ही आप अपने रीडिंग हैबिट को अच्छी कर सकते हैं|

4. पुस्तकालया क्लब से जुड़ें :

ऐसे किसी ग्रुप से जुड़ें जिनमें आपके पसंद की किताबें शामिल हों, इससे आपको उन किताबों को पढ़ने और अपने ग्रुप में उससे जुड़ी बातों पर चर्चा करने में रूचि बढ़े| आप चाहें तो खुद के कुछ अच्छे दोस्तों के साथ अपना एक ग्रुप बना सकते हैं और एक निश्चित समय तय कर लें कि इस अवधि तक आपको एक किताब पढ़ कर उसके टॉपिक पर ग्रुप में डिस्कशन करना है| छात्र चाहें तो अपने अकादमिक विषय में से किसी एक विषय का चयन कर के भी यह कर सकते हैं| इससे आपकी रीडिंग हैबिट के साथ-साथ आपकी उस विषय पर अच्छी पकड़ भी बनती जाएगी|

5. किताबों कि सूचि तैयार करें:

किताबों की सूचि तैयार करने से आपको अपने रीडिंग हैबिट के लिए ज्यादा मेहनत की ज़रूरत नहीं पड़ेगी| जैसे कि यदि आपको किसी किताब को पढ़ कर ख़तम करने में 2 दिन बचें हैं यदि आपको पता होगा कि इसके बाद मुझे दूसरी किताब कौन सी पढ़नी है और कितने समय में वह समाप्त करनी है तो यह प्रक्रिया आपके लिए आसान होगी| दूसरी ओर यदि आपने कुछ तय ही नहीं किया है कि आपके उस किताब के ख़तम होने के बाद क्या पढ़ना है तो आपके रोज़ किताब पढ़ने की दिनचर्या में फर्क पड़ सकता है| साथ ही साथ अगर आपको समझ नहीं आ रहा कि आपको कैसी बुक्स पढ़नी चाहिए तो इसके लिए अपने रूचि के अनुसार आप ऑनलाइन काफी किताबें खोज सकते हैं या इसके लिए आप अपने दोस्तों से भी मदद ले सकते हैं|

 6. विद्यालया लाइब्रेरी तथा ऑन लाइन साइट्स का ईस्तेमाल करें :

यह एक ऐसा तरीका है जहाँ आप अपने पसंद की कई किताबें आसानी से प्राप्त कर सकते हैं| जब भी समय मिले आप अपने विद्यालया लाइब्रेरी किसी या  अपने आस-पास के लाइब्रेरी में जा कर अपने पसंद की किताबों का चयन कर पढ़ना शुरू कर सकते हैं| यहाँ आपको आसानी से कई ऐसी किताबें मिल जाएँगी जिसमें आपकी रूचि हो तथा लाइब्रेरी में आपको कई ऐसे ऑप्शन्स भी मिलेंगे जिन्हें पढ़ कर आपको उसमें रूचि आ जाए| यह एक ऐसा तरीका है जहाँ आपकी रीडिंग स्किल्स और व्यापक रूप से आपके सामने आ सकती है| 

निष्कर्ष : इस आर्टिकल में बताए इन टिप्स के अनुसार यदि आप अपने रीडिंग स्किल्स को विकसित करने की शुरुवात करें तो बड़े आसानी से आप इसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं|

स्कूल में अच्छे ग्रेड के लिए अपनाएं ये 5 आदतें

स्कूल के समय का सही सदुपयोग कर अपने जीवन को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाया जा सकता है लेकिन यह तभी संभव है जब आप अपने पढ़ाई और करियर के लिए एक योजना के साथ आगे बढ़े और अच्छे अंक प्राप्त करें. आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके स्कूल में अच्छे ग्रेड प्राप्त करने में काफी मददगार साबित हो सकता है.

यदि आप अभी स्कूल में हैं तो यकीन मानिए कि यह आपके शैक्षणिक जीवन में सबसे अच्छा और यादगार  समय है. यह समय आपके जीवन में काफी अनमोल है, आपका पूरा भविष्य आपके सामने है आप इस समय का सही सदुपयोग कर अपने जीवन को सफलता की ऊँचाइयों तक पहुंचा सकते हैं. लेकिन यह तभी संभव है जब आप अपने पढ़ाई और करियर के लिए एक पूरी योजना के साथ आगे बढ़े और अच्छे अंक प्राप्त करें. आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके स्कूल में अच्छे ग्रेड प्राप्त करने में काफी मददगार साबित हो सकता है:- 

1. ओर्गेनाइजड रहें,

2. मदद लेने से पीछे न हटें,

3. नोट्स बनाएं,

4. कक्षा में हमेशा अलर्ट रहें,

5. अपने गोल्स को कभी न भूलें.

किताबें हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा क्यों हैं?

  1. किताबें आपको मानसिक और भावनात्मक रूप से बढ़ने में मदद करती हैं।
  2. पुस्तकें आपके आसपास की दुनिया की समझ देती हैं। एक अच्छी किताब में चीजों को सोचने, बात करने और विश्लेषण करने के तरीके को बदलने की शक्ति होती है।
  3. पुस्तकें आत्मविश्वास का निर्माण करती हैं।
  4. पुस्तकें आपकी कल्पना को बढ़ाती करती हैं।
  5. किताबें एक अच्छे दोस्त की तरह हमारे दिमाग को ज्ञान से समृद्ध करती हैं। हम किताबों से बहुत कुछ सीख सकते हैं और वे हमारी असफलताओं पर काबू पाने में मदद कर सकती हैं और साथ ही हमारे दिमाग को आकार दे सकती हैं।


पढ़ना किसी दूसरे व्यक्ति के मन के ज़रिये सोचने का एक साधन है: 

यह आपको अपने सोच को विस्तृत करने के लिए बाध्य करता है।

10 comments:

  1. I want to say thanks to my teachers because they are working so hard for the students of our school and motivating us by this type of essays but I want to tell them that I love to read and I read half an hour daily and get some knowledge from it this doesn’t matter that what kind of book I am or anyone is reading sometimes I read my textbook’s stories because that is also very interesting. And in last I want to say that thank you ma’am for incouragieng us in this lockdown 😊😊👍👍🙏🏻🙏🏻👏🏻👏🏻

    ReplyDelete
  2. We all known that in lockdown, every one is facing the problems , also we are facing..
    But our teacher's inspiring us regularly to learn and read every thing , not only books or comics. They are inspiring us to also read newspaper..
    Because if we read newspaper daily so we r updated about all information of this pandemic covid -19..
    In last I want to say that everyone has to learn..
    And thank u all the teachers to inspire us ..

    ReplyDelete
  3. I have read your blog its very attractive and impressive,nice content,keep posting
    top 10 hotels Shimla
    famous places to visit in Agra

    ReplyDelete
  4. I have read your blog its very attractive and impressive,nice content,keep posting top 10 hotels Shimla famous places to visit in Agra

    ReplyDelete

Thanks for your valuable suggestion.

Teacher's Day celebrated on 05 September 2024.

शिक्षक दिवस मनाया गया पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया |  कार्यक्रम के...