जयपुर संभाग की संभागीय खेलकूद नियंत्रण बोर्ड की बैठक
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में संभागीय खेलकूद नियंत्रण बोर्ड 2025 – 26 की बैठक का आयोजन दिनांक 24.02.25 को हुआ। जिसमें बोर्ड के अध्यक्ष उपायुक्त महोदय डॉ अनुराग यादव ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में संभाग के सहायक आयुक्त श्रीमती इंदिरा मुद्ग़ल,श्री माधो सिंह, श्री विकास गुप्ता( सदस्य सचिव )एवं श्री ए ए इसराइल उपस्थित रहे । संभागीय कार्यालय से वित्त अधिकारी श्री संजय कुलश्रेष्ठ (कोषाध्यक्ष), विभिन्न विद्यालयों के लगभग 12 प्राचार्य एवं लगभग 19 खेलकूद शिक्षकों ने भाग लिया । बैठक का अतिथेय स्थल प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर द्वारा किया गया । बैठक का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत गीत एवं स्वागत भाषण द्वारा किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने स्वागत करते हुए हरित पौध प्रदान की एवं स्वागत भाषण करते हुए पदाधिकारियों के अतिथ्य अवसर देने के लिए खुशी व्यक्त की ।
संभागीय खेलकूद नियंत्रण बोर्ड की बैठक प्रतिवर्ष नवीन सत्र शुरू होने से पहले सत्र में होने वाली संकुल, संभाग , राष्ट्रीय एवं एस.जी.एफ.आई स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए कार्य योजना तैयार कर प्रतियोगिताओं के लिए विभिन्न स्तरों पर इससे जुड़ी समस्याओं ,सुझाव आदि पर विचार किया जाता है इस बैठक में आगामी सत्र में खेलकूद संबंधी गतिविधियों के लिए चर्चा करते हुए अनेक निर्णय लिए गए । संभाग के उपायुक्त ने बैठक के प्रारंभ में विगत वर्ष में खेलकूद में जयपुर संभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सभी को बधाई देते हुए इस वर्ष भी वैसा ही प्रदर्शन करने का आव्हान किया । आर. एस.सी. बी के सदस्य सचिव विकास गुप्ता ने विगत वर्ष ; संभाग के सर्वोच्च प्रदर्शन के लिए प्राचार्य एवं खेल शिक्षकों का आभार किया । खेल शिक्षकों की ओर से डॉ शेख शरिक अहमद (संभागीय खेलकूद प्रकोष्ठ प्रभारी) ने बैठक का संचालन करते सभी खेल शिक्षकों का पक्ष रखा । बैठक
के अंत में स्थल प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर में उपस्थित सभी गणमान्य का आभार व्यक्त किया ।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.