अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
21 फरवरी को हर साल अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस linguistic and cultural diversity और multilingualism को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। दुनिया भर में, लोग और संगठन international mother language day को सोशल मीडिया पोस्ट, कार्यशालाओं और विभिन्न आयोजनों के साथ मनाते हैं ताकि दिन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।एक भाषा Communication के साधन से कहीं अधिक है। भाषा, विशेष रूप से हमारी Mother Tongue , हमारी Cultureका एक अनिवार्य हिस्सा है। कुछ लोगों का मानना है कि हमारी भाषा में दुनिया के बारे में हमारी धारणाओं को बदलने की ताकत है।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 21 फरवरी 20925 को मातृभाषा दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा सभी भाषाओं में एक नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया विद्यालय के अध्यापक श्री यादराम बैरवा ने बच्चों को मातृभाषा दिवस के महत्व के बारे में बताया विश्व तथा भारत में कितने तरह की भाषाएं बोली जाती हैं उनके बारे में विस्तार से बताया विद्यालय के प्राचार्य श्रीमान पी.के. टेलर ने बच्चों को इस दिवस के विशेषता के बारे में बताया तथा विशेष कर राजस्थान में कितनी तरह की भाषा और बोलियां बोली जाती हैं जिनमें से काफी बोलियां बोलकर बच्चों को सुनाई और सब बच्चों को प्रेरणा दी कि अपनी मातृभाषा में बात करें और उसका रोजमर्रा की कार्यों में पालन करें । सभी अध्यापक गण तथा बच्चों ने इस प्रोग्राम का आनंद लिया इसी के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.