केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 15 अप्रैल 2023 को सदनो का बटवारा किया गया, इस कार्यक्रम मे विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थीयो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य महोदय श्री प्रदीप कुमार टेलर जी ने बच्चों अपने सदन के प्रति जिम्मेदारी से काम करने के बारे मे बताया ।
Pages
- ABOUT LIBRARY
- KVS Circular
- KVS HQ
- KVS RO Jaipur
- KV No 2 Jaipur
- Library Policy
- LIBRARY RULES
- CBSE
- NCERT
- CBSE Curriculum 2020-21
- Learning Outcome at the Secondary stage
- KVS Split up Syllabus 2019-20
- Lab/Activity Manual for VI to XII
- DIKSHA
- SWAYAM
- Digital Content for 1 to 5
- Digital Content for 6 to 10
- Digital Content for 11 and Sanskrit (6,7,8)
- PHOTO GALLARY
- SWAYAM PRABHA
- National Digital Library
- KVS Education Code
- KVS Accounts Code
- KVS Digital Repository
- CBSE Revised Curriculum for 2020-21
- Contact Us
- KVS RO Jaipur e-Larning Portal
- Alternative Academic Calendar (AAC)
- Virtual Library KV No 2 Jaipur
- राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020
- नैतिक कहानियाँ
- PISA CCT ASSIGNMENT
- KVS Admission Guidelines 2021-22
- Filp Books (हिंदी मे पुस्तके)
- VIDYA PRAVESH
- Barkha Series by NCERT
- KVS Digital Books
- e-Magazine (Jul-Sep 22)
Tuesday, April 18, 2023
Tuesday, March 28, 2023
PUSTKOUPHAR IN KV NO. 2 JAIPUR (28 MARCH 2023)
पुस्तकोंपहार
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 28 मार्च 2023 को पुस्तकों उपहार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी क्लासों के बच्चे अपनी अपनी पुस्तकें एक दूसरे में से अदला-बदली की इससे बच्चों में जागृति पैदा हुई और एक दूसरे से चेंज करके उन्होंने पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाया । इस दौरान कार्यक्रम में प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, शिक्षक गण, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे । प्राथमिकता के आधार पर उन बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गई जिन बच्चों ने अपनी पुस्तकें विद्यालय पुस्तकालय में जमा कराई थी ।
Thursday, March 23, 2023
Admission in Kendriya Vidyalaya No 2 Jaipur in Class I
Admission in Kendriya Vidyalaya : Class I
Admission Process in Kendriya Vidyalaya has been stared wef 27 March 2023. Class I registration forms is available online. The admission process notice is as under :-
Wednesday, February 22, 2023
Lord Baden Powell Birthday Celebration on 22 February 2023
लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिवस
स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्मदिवस केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में मनाया गया। कब-बुलबुल, स्काउट गाइड ने पावेल के सिद्धांतों का स्मरण किया। इस कार्यक्रम में विधालय के उप प्राचार्य बी. एस. राठौर, मुख्य अध्यापिका श्रीमती मधु रितु, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थीयो ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई | आज हम जिस महान विचारक, भारत स्काउट गाइड के संस्थापक वेडेन पावेल का जन्मदिवस मना रहे हैं यह दिवस तभी सार्थक होगा जब हम वेडेन पावेल के बनाए सिद्धांतों को आत्मसात कर पूरे समाज को हर स्थिति में एक दूसरे का सहयोग करने और हर परिस्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर बनाने प्रेरित करेंगे। जिससे प्रेरित होकर अन्य छात्र भी बड़ी संख्या में स्काउट गाइड से जुड़कर समाज सेवा के लिए तत्पर हैं।
पावेल का जन्म 22 फरवरी सन 1857 को व लेडी पावेल का जन्म 22 फरवरी 1889 को हुआ था। स्काउट एवं गाइड आंदोलन वर्ष 1908 में ब्रिटेन में सर बेडेन पॉवेल द्वारा आरम्भ किया गया? धीरे-धीरे यह आंदोलन हर एक सुसंगठित राष्ट्र में फैलने लगा, जिसमे भारत भी शामिल था।
भारत स्काउट एवं गाइड की शुरुआत वर्ष 1909 में हुई, तथा आगे चलकर भारत वर्ष 1938 में स्काउट आंदोलन के विश्व संगठन का सदस्य भी बना। वर्ष 1911 में भारत में गाइडिंग की शुरुआत हुई, तथा 1928 में स्थापित गर्ल गाइड्स तथा गर्ल स्काउट्स के विश्व संगठन में भारत ने एक संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई।
Thursday, February 16, 2023
Blessing Ceremony organised for Class XII on 16 February 2023.
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनाक 16 फरवरी 2023 को कक्षा 12 वी के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, उप प्राचार्य श्री बी एस राठौर, श्रीमती मधु रीतू, मुख्य अध्यापिका तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया । विधार्थियों ने विद्यालय के अनुभव साझा किए तथा शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के भी मंत्र बताए। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा और जीवन में सफलता प्राप्त करने के मंत्र बताए और आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकानाए दी ।
Wednesday, February 8, 2023
Safer Internet Day (07 February 2023)
सुरक्षित इंटरनेट दिवस
सुरक्षित इंटरनेट दिवस एक वैश्विक पहल है जिसका लक्ष्य इंटरनेट को सभी के लिए एक बेहतर और सुरक्षित स्थान बनाना है। यह 7 फरवरी में मनाया जाता है, जिसे इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान के रूप में शुरू किया गया था, जो साल 2004 में सुरक्षित इंटरनेट दिवस की शुरुआत यूरोप से हुई थी, जो कि आज पूरी दुनिया मनाती है! अब यह तेजी से बढ़ा है और अब दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है।सुरक्षित इंटरनेट दिवस का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और इंटरनेट सुरक्षा के बारे में बातचीत शुरू करना है। अकेले एक संस्था इंटरनेट को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं बना सकती है ।
आज के आधुनिकता के दौर में हमारी जरुरत सिर्फ रोटी कपड़ा मकान तक सिमित नहीं रह गई है। हमारी जरुरतों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है और वह है इंटरनेट का। क्या बच्चा क्या जवान और क्या बुजुर्ग आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो इंटरनेट का यूज ना करता है। इंटरनेट के जितने फायदा है उसके नुकसान भी कम नहीं है। वहीं इंटरनेट के इसतमाल के कई तरह के अपराध भी होते है।पहचान की चोरी और साइबरबुलिंग से लेकर धोखाधड़ी और मानव तस्करी तक, इंटरनेट एक भयानक जगह हो सकती है।
हम सभी दैनिक आधार पर इंटरनेट आधारित अपराधों के शिकार होने के जोखिम का सामना करते हैं। लेकिन, सुरक्षित और सही तरीके से इंटरनेट का उपयोग करने के तरीके के बारे में खुद को और अपने बच्चों को बचाने और शिक्षित करने के कई तरीके हैं। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस समारोह बच्चों और वयस्कों के लिए समान रूप से सुरक्षित इंटरनेट बनाने के लिए शिक्षा, जागरूकता और उपकरणों को एक साथ लाता है।सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर साल 7 फरवरी के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है, जहां लोगों को जगरुक करने के साथ ही शिक्षित किया जाता है।
आज युवाओं के जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाता है। इसका उपयोग सकारात्मक रूप से किया जा सकता है, जिससे युवाओं को नए कौशल सीखने, खुद को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने और सामाजिक बंधनों को मजबूत करने में मदद मिलती है।पर इसके यूज से ज्यादा इसका गलत काम के लिए उपयोग किया जा रहा है। साइबर क्रिमिनल्स इंटरनेट का उपयोग करके कई तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर सार फरवरी के पहले मंगलवार को आता है, इस साल सुरक्षित इंटरनेट दिवस 7 फरवरी के दिन पड़ेगा।सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर साल एक नई थीम को कवर करता है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2023 के लिए, विषय “इसके बारे में बात करना चाहते हैं? ऑनलाइन जीवन के बारे में बातचीत के लिए जगह बनाना ”।
Saturday, February 4, 2023
World Cancer Day (04 Feburary 2023)
विश्व कैंसर दिवस
विश्व भर में 04 फरवरी को हर साल विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस मनाने के लिए प्रतिवर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है। इस बार की थीम क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap) है। इस थीम के साथ यह दिन पूरे विश्व में मनाया जाएगा।
Theme of World Cancer Day 2023 : "Close The Care Gap"
विश्व कैंसर दिवस की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा की गई। यह एक अग्रणीय वैश्विक एनजीओ है। इसका लक्ष्य विश्व कैंसर घोषणा, 2008 के लक्ष्यों की प्राप्ति करना है। अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) की स्थापना साल 1933 में हुई थी। इस दिवस पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर से बचाव के विभिन्न अभियान चलाए।
इसके पूर्व पहचान या रोकथाम के लिए कैंसर से बचाव के उपाय और ख़तरों के बारे में आम लोगों को जागरुक करने के लिए विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। लोगों को लगता है कि यह बीमारी छूने से फैलती है इसलिए कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को समाज में घृणा और अछूत के रूप में देखा जाता है। आम लोगों में कैंसर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामाजिक मिथक हैं जैसे कि कैंसर पीड़ित के साथ रहने या स्पर्श से उन्हें भी ये घातक बीमारी हो सकती है। इस तरह के मिथक को ख़त्म करने के लिए भी ये दिन मनाया जाता है। इसके होने के कारण, लक्षण और उपचार आदि जैसे कैंसर की सभी वास्तविकता के बारे में सामान्य जागरुकता बनाने के लिए इसे मनाया जाता है।
लोगों को जागरुक करने के लिए इस दिन पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को अलग से उपचारित न किया जाए, उन्हें समाज में एक आम इंसान की तरह जीने का अधिकार होना चाहिए और कोई भी रिश्ता उनके लिए बदलना नहीं चाहिए। अपने रिश्तेदारों के द्वारा उनकी हर इच्छाओं को पूरा करना चाहिए भले ही उनके जीने की उम्मीद कम क्यों न हों। ये बहुत ज़रूरी है कि उन्हें एक आम इंसान की तरह अच्छा महसूस कराना चाहिए और ऐसा प्रतीत नहीं कराना चाहिए जैसे उनको कुछ उपचार दिया जा रहा है क्योंकि वो मरने वाले हैं। उन्हें आत्म-सम्मान को महसूस करने की ज़रूरत है और अपने समाज और घर में एक सामान्य वातावरण की ज़रूरत है।
कैंसर पर नियंत्रण पाना ज़रूरी
आंकड़ों के अनुसार, ये ध्यान देने योग्य है कि ज्यादातर कैंसर के मामले और मौतें (47% और 55% क्रमश:) विश्व के कम विकसित क्षेत्रों में सामने आए हैं। अगर ये नियंत्रित नहीं किया गया, तो 2030 तक ये और खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती हैं। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि इसे दुनिया के हर कोने में नियंत्रित किया जाए।
कैंसर की उपस्थिति के ख़तरे को घटाने के लिए अपनी अच्छी जीवनशैली, नियंत्रित आहार, नियमित वर्कआउट के बारे में इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को अच्छे से बढ़ावा दिया जाता है। उन्हें अपने शराब की लत, अस्वास्थ्यकर आहार और शारीरिक स्थिरता से मुक्त कराने के लिए बढ़ावा दिया जाता है।
कैंसर के कारण
कैंसर होने के कई कारण होते हैं। हालांकि इनमें सबसे आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्स-रे से निकली रेज, सूरज से निकलने वाली यूवी रेज, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि होते हैं।
Monday, January 30, 2023
Martyr's Day (30 January 2023)
शहीद दिवस
30 जनवरी भारतीय इतिहास का अहम दिन है। 1948 में इसी दिन नाथूराम गोडसे ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के तौर पर भी मनाया जाता है। वैसे आपको बता दें कि 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है क्योंकि उसी दिन भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी। इस दिन महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में कई सभाएं आयोजित की जाती है। साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री सहित देश के कई गणमान्य नागरिक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए भी जाते हैं।
अक्सर लोगों के मन में ये विचार आ रहा है कि आखिर 23 मार्च को भी तो शहीद दिवस मनाया जाता है और वह 30 जनवरी से आखिर कैसे अलग हैं। तो आपको बता कि 30 जनवरी को महात्मा गांधी की हत्या हुई थी, वहीं 23 मार्च 1931 को भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को फांसी दी गई थी, इसलिए इन अमर शहीदों की याद में 23 मार्च को भी शहीद दिवस मनाया जाता है। 30 जनवरी, 1948 की शाम में बिड़ला हाउस में नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर महात्मा गांधी की हत्या कर दी। नाथूराम गोडसे से गांधीजी की हत्या करने से पहले उनके पैर भी छुए थे। जब गांधीजी की हत्या की गई थी, तब उनकी उम्र 78 साल थी। नाथूराम गोडसे भारत के विभाजन को लेकर गांधीजी के विचार से सहमत नहीं था।
महात्मा गांधी के बारे में
* महात्मा गांधी का जन्म 2 अक्टूबर, 1869 को गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा गुजरात से हासिल की और बॉम्बे यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की।
* गांधीजी वकालत की पढ़ाई करने 4 सितंबर, 1888 को लंदन गए।
* 1893 में गांधीजी एक साल के अग्रीमेंट पर दक्षिण अफ्रीका गए। वहां उन्होंने देखा कि दक्षिण अफ्रीका में भारतीयों के साथ बहुत ही अपमानजनक व्यवहार किया जाता था। वह भी भेदभाव का शिकार हुए।
* गांधीजी 1916 में भारत लौटे और अपना पूरा जीवन भारत के स्वतंत्रता संग्राम को समर्पित कर दिया।
* स्वतंत्रता संग्राम में चंपारण आंदोलन उनकी पहली उपलब्धि थी जिसे 1918 में शुरू किया गया था।
* उन्होंने 1920 में असहयोग आंदोलन भी चलाया था। लेकिन आंदोलन के दौरान हिंसा की कुछ घटना सामने आने के बाद इसको असफल माना गया।
* उसके बाद 1930 में गांधीजी ने सिविल अवज्ञा आंदोलन चलाया जिसे दांडी यात्रा के नाम से जाना गया।
* 1942 में उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन चलाया और जिसे उनके जीवन का सबसे सफल और सबसे बड़ा आंदोलन कहा जाता है।
Thursday, January 12, 2023
National Youth Day (12 January 2023)
राष्ट्रीय युवा दिवस
हर साल भारत में 12 जनवरी के दिन को युवाओं के लिए समर्पित किया गया है और इस दिन ही स्वामी विवेकानंद का जन्म भी हुआ था. इस साल में भी इस दिन को पूरे भारत में युवा दिवस के साथ-साथ विवेकानंद जी की 160 वीं जन्म जयंती के रूप में मनाया जायेगा.
भारत में युवा दिवस मनाने की शुरुआत साल 1985 से शुरू हुई थी. वहीं इस दिन को युवा दिवस के तौर पर मनाने का ऐलान साल 1984 में की गया था. युवा दिवस मनाने के लिए सरकार द्वारा स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस को चुना गया था और तब से अब तक हर साल इस दिन युवा दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. स्वामी विवेकानंद अपने विचारों और अपने आदर्शों के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उन्होंने काफी कम उम्र के अंदर ही दुनिया में अपने विचारों के चलते अपनी एक अलग ही पहचान बनाई थी. उनके विचारों से युवाओं को सही दिशा मिल सके, इस मकसद से ही उनके जन्म दिवस को इस दिन के लिए चुना गया था.
हर साल भारत में 12 जनवरी के दिन को युवाओं के लिए समर्पित किया गया है और इस दिन ही स्वामी विवेकानंद का जन्म भी हुआ था. इस साल में भी इस दिन को पूरे भारत में युवा दिवस के साथ-साथ विवेकानंद जी की 159 वीं जन्म जयंती के रूप में मनाया जायेगा.
यहां जानें स्वामी विवेकानंद के जीवन से जुड़ीं कुछ खास बातें
1. स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को कलकत्ता के कायस्थ परिवार में हुआ था। उनका बचपन का नाम नरेंद्रनाथ दत्त था। स्वामी विवेकानंद के पिता विश्वनाथ दत्त कलकत्ता हाईकोर्ट के वकील थे, जबकि मां भुवनेश्वरी देवी धार्मिक विचारों वाली महिला थीं।
2. स्वामी विवेकानंद बचपन से ही पढ़ाई और अध्ययन में रुचि थी। 1871 में 8 साल की उम्र में स्कूल जाने के बाद 1879 में उन्होंने प्रेसीडेंसी कॉलेज की प्रवेश परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया।
3. स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रेरित होकर सिर्फ 25 साल की युवावस्था में सबकुछ छोड़कर नरेंद्रनाथ दत्त सन्यासी बन गए थे और इसी के बाद उनका नाम स्वामी विवेकानंद पड़ा।
4. विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस 1881 में कलकत्ता के दक्षिणेश्वर के काली मंदिर में पहली बार मिले।
5. रामकृष्ण परमहंस से मिलने पर स्वामी विवेकानंद ने उनसे सवाल किया कि क्या आपने भगवान को देखा है? तब परमहंस ने जवाब दिया कि, हां मैंने देखा है, मैं भगवान को उतना ही साफ देख रहा हूं जितना कि तुम्हें देख सकता हूं। फर्क सिर्फ इतना है कि मैं उन्हें तुमसे ज्यादा गहराई से महसूस कर सकता हूं।
6. 1893 में शिकागो में हुए विश्व धर्म सम्मेलन में जब स्वामी विवेकानंद ने अपना भाषण 'अमेरिका के भाईयों और बहनों' के संबोधन से शुरू किया तो पूरे दो मिनट तक आर्ट इंस्टीट्यूट ऑफ शिकागो तालियों की आवाज से गूंजता रहा। उस दिन से भारत और भारतीय संस्कृति को दुनियाभर में पहचान मिली।
7. स्वामी विवेकानंद ने 1 मई 1897 में कलकत्ता में रामकृष्ण मिशन और 9 दिसंबर 1898 को गंगा नदी के किनारे बेलूर में रामकृष्ण मठ की स्थापना की।
8. स्वामी विवेकानंद ने शिकागो भाषण के पहले और बाद में भारतीय संस्कृति और आध्यात्म का विस्तार पूरी दुनिया में किया।
9. स्वामी विवेकानंद को दमा और शुगर की बीमारी थी, जिसकी वजह से उन्होंने 39 साल की बेहद कम उम्र में ही दम तोड़ दिया। लेकिन उन्होंने साबित कर दिया था कि युवावस्था कितनी महत्वपूर्ण होती है और इसमें क्या-क्या किया जा सकता है।
10. स्वामी विवेकानंद का अंतिम संस्कार बेलूर में गंगा तट पर किया गया। इसी गंगा तट के दूसरी ओर उनके गुरु रामकृष्ण परमहंस का अंतिम संस्कार हुआ था।
Tuesday, December 20, 2022
Celebration of Grand Parents Day on 19 Dec 2022
दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया गया
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में
दिनांक 19 दिसम्बर 2022 को ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया, इस कार्यक्रम दादा-दादी, नाना-नानी, विधालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, उप प्राचार्य बी. एस. राठौर, प्रधानाध्यापिका
श्रीमती मधु रितु, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा
विद्यार्थीयो ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के विद्यार्थीयो के
द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । इस कार्यक्रम मे दादा दादी, नाना - नानीयो के लिये भी कुछ प्रतियोगिताये का आयोजन किया गया जिसमे उन्होने जोश के साथ भाग
लिया ।
Friday, December 2, 2022
Celebration of Annual Sports Day in KV 2 Jaipur on 02 Dec 2022
वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 02 दिसम्बर 2022 को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्नल आर. के. श्योराण, नामित चेयरमैन (वी.एम.सी.) तथा श्रीमती सुनिता श्योराण रहे तथा इस कार्यक्रम में विधालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, उप प्राचार्य बी. एस. राठौर, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थीयो ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा खेलकूद मे विद्यार्थीयो के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यार्थीयो जोश के साथ भाग लिया । कुछ खेलकूद प्रतियोगिताये शिक्षक-शिक्षिकाओ के लिये भी आयोजित की गई । मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को सम्बोधित किया और विद्यार्थीयो के जीवन मे खेलकूद का महत्व बताया । श्रीमती सुनिता श्योराण जो कि इस विद्यालय की पूर्व छात्रा रह चुकी है उन्होने भी विद्यार्थीयो के साथ अपने अनुभव साझा किये । अंत में श्रीमती आरती भंडारी, पीजीटी (हिंदी) ने कार्यक्रम को पर पधारे मुख्य अतिथि महोदय का धन्यवाद ज्ञापन किया और प्रोग्राम को सुचारु रुप से करवानी वाली टीम को भी धन्यवाद दिया इसी के साथ यह कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
DEAR (Drop Everything and Read) Prog. in PM shri KV No. 2 Jaipur
DEAR (Drop Everything and Read) पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everyth...
