Thursday, February 16, 2023

Blessing Ceremony organised for Class XII on 16 February 2023.

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनाक 16 फरवरी 2023 को कक्षा 12 वी के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, उप प्राचार्य श्री बी एस राठौर, श्रीमती मधु रीतू, मुख्य अध्यापिका तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया । विधार्थियों ने विद्यालय के अनुभव साझा किए तथा शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के भी मंत्र बताए। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा और जीवन में सफलता प्राप्त करने  के मंत्र बताए और आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकानाए दी । 
































No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Model Answers for Class X and XII for the Year 2025

  The Model Answers Sheets of CBSE for Class X and XII for the Year 2025 were available on CBSE Website, Link as under . Model Answer | Cent...