Wednesday, February 22, 2023

Lord Baden Powell Birthday Celebration on 22 February 2023

 लार्ड बेडेन पावेल का जन्मदिवस


स्काउट गाइड के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल व लेडी बेडन पावेल का जन्मदिवस केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में मनाया गया। कब-बुलबुल, स्काउट गाइड ने पावेल के सिद्धांतों का स्मरण किया। इस कार्यक्रम में विधालय के उप प्राचार्य बी. एस. राठौर,  मुख्य अध्यापिका श्रीमती मधु रितुशिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थीयो ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयो के द्वारा विभिन्न  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई | आज हम जिस महान विचारक, भारत स्काउट गाइड के संस्थापक वेडेन पावेल का जन्मदिवस मना रहे हैं यह दिवस तभी सार्थक होगा जब हम वेडेन पावेल के बनाए सिद्धांतों को आत्मसात कर पूरे समाज को हर स्थिति में एक दूसरे का सहयोग करने और हर परिस्थिति से निपटने के लिए आत्मनिर्भर बनाने प्रेरित करेंगे।  जिससे प्रेरित होकर अन्य छात्र भी बड़ी संख्या में स्काउट गाइड से जुड़कर समाज सेवा के लिए तत्पर हैं। 

पावेल का जन्म 22 फरवरी सन 1857 को व लेडी पावेल का जन्म 22 फरवरी 1889 को हुआ था। स्काउट एवं गाइड आंदोलन वर्ष 1908 में ब्रिटेन में सर बेडेन पॉवेल द्वारा आरम्भ किया गया? धीरे-धीरे यह आंदोलन हर एक सुसंगठित राष्ट्र में फैलने लगा, जिसमे भारत भी शामिल था। 

भारत स्काउट एवं गाइड की शुरुआत वर्ष 1909 में हुई, तथा आगे चलकर भारत वर्ष 1938 में स्काउट आंदोलन के विश्व संगठन का सदस्य भी बना। वर्ष 1911 में भारत में गाइडिंग की शुरुआत हुई, तथा 1928 में स्थापित गर्ल गाइड्स तथा गर्ल स्काउट्स के विश्व संगठन में भारत ने एक संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई। 



Thursday, February 16, 2023

Blessing Ceremony organised for Class XII on 16 February 2023.

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनाक 16 फरवरी 2023 को कक्षा 12 वी के लिए आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, उप प्राचार्य श्री बी एस राठौर, श्रीमती मधु रीतू, मुख्य अध्यापिका तथा शिक्षक/शिक्षिकाओं ने भाग लिया । विधार्थियों ने विद्यालय के अनुभव साझा किए तथा शिक्षकों ने भी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया और परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के भी मंत्र बताए। विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने भी विद्यार्थियों को परीक्षा और जीवन में सफलता प्राप्त करने  के मंत्र बताए और आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए शुभकानाए दी । 
































Wednesday, February 8, 2023

Safer Internet Day (07 February 2023)

सुरक्षित इंटरनेट दिवस


सुरक्षित इंटरनेट दिवस एक वैश्विक पहल है जिसका लक्ष्य इंटरनेट को सभी के लिए एक बेहतर और सुरक्षित स्थान बनाना है। यह 7 फरवरी में मनाया जाता है, जिसे इंटरनेट सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अभियान के रूप में शुरू किया गया था, जो  साल 2004 में सुरक्षित इंटरनेट दिवस की शुरुआत यूरोप से हुई थी, जो कि आज पूरी दुनिया मनाती है! अब यह तेजी से बढ़ा है और अब दुनिया भर में 100 से अधिक देशों में मनाया जाता है।सुरक्षित इंटरनेट दिवस का मुख्य उद्देश्य जागरूकता बढ़ाना और इंटरनेट सुरक्षा के बारे में बातचीत शुरू करना है। अकेले एक संस्था इंटरनेट को पूरी तरह से सुरक्षित नहीं बना सकती है ।


सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2023 के लिए, थीम है 
“इसके बारे में बात करना चाहते हैं, ऑनलाइन जीवन के बारे में बातचीत के लिए जगह बनाना” 

आज के आधुनिकता के दौर में हमारी जरुरत सिर्फ रोटी कपड़ा मकान तक सिमित नहीं रह गई है। हमारी जरुरतों की लिस्ट में एक और नाम जुड़ चुका है और वह है इंटरनेट का। क्या बच्चा क्या जवान और क्या बुजुर्ग आज के समय में ऐसा कोई नहीं है जो इंटरनेट का यूज ना करता है। इंटरनेट के जितने फायदा है उसके नुकसान भी कम नहीं है। वहीं इंटरनेट के इसतमाल के कई तरह के अपराध भी होते है।पहचान की चोरी और साइबरबुलिंग से लेकर धोखाधड़ी और मानव तस्करी तक, इंटरनेट एक भयानक जगह हो सकती है।

हम सभी दैनिक आधार पर इंटरनेट आधारित अपराधों के शिकार होने के जोखिम का सामना करते हैं। लेकिन, सुरक्षित और सही तरीके से इंटरनेट का उपयोग करने के तरीके के बारे में खुद को और अपने बच्चों को बचाने और शिक्षित करने के कई तरीके हैं। अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षित इंटरनेट दिवस समारोह बच्चों और वयस्कों के लिए समान रूप से सुरक्षित इंटरनेट बनाने के लिए शिक्षा, जागरूकता और उपकरणों को एक साथ लाता है।सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर साल 7 फरवरी के दिन पूरी दुनिया में मनाया जाता है, जहां लोगों को जगरुक करने के साथ ही शिक्षित किया जाता है।

आज युवाओं के जीवन में एक बड़ी भूमिका निभाता है। इसका उपयोग सकारात्मक रूप से किया जा सकता है, जिससे युवाओं को नए कौशल सीखने, खुद को रचनात्मक रूप से व्यक्त करने और सामाजिक बंधनों को मजबूत करने में मदद मिलती है।पर इसके यूज से ज्यादा इसका गलत काम के लिए उपयोग किया जा रहा है। साइबर क्रिमिनल्स इंटरनेट का उपयोग करके कई तरह के अपराधों को अंजाम दे रहे है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर सार फरवरी के पहले मंगलवार को आता है, इस साल सुरक्षित इंटरनेट दिवस 7 फरवरी के दिन पड़ेगा।सुरक्षित इंटरनेट दिवस हर साल एक नई थीम को कवर करता है। सुरक्षित इंटरनेट दिवस 2023 के लिए, विषय “इसके बारे में बात करना चाहते हैं? ऑनलाइन जीवन के बारे में बातचीत के लिए जगह बनाना ”।

Saturday, February 4, 2023

World Cancer Day (04 Feburary 2023)

 विश्व  कैंसर  दिवस


विश्व भर में 04 फरवरी को हर साल  विश्व  कैंसर  दिवस  मनाया जाता है।   इस वर्ष विश्व कैंसर दिवस मनाने के लिए प्रतिवर्ष एक थीम निर्धारित की जाती है। इस बार की थीम क्लोज द केयर गैप (Close The Care Gap) है। इस थीम के साथ यह दिन पूरे विश्‍व में मनाया जाएगा।

Theme of World Cancer Day 2023 :  "Close The Care Gap"

दुनिया की सभी जानलेवा बीमारियों में कैंसर सबसे ख़तरनाक है क्योंकि कई बार इसके लक्षणों का पता ही नहीं चलता। जब इस बिमारी के होने का खुलासा होता है, तब तक काफी देर हो चुकी है और कैंसर पूरे शरीर में फैल चुका होता है। इसी वजह से कई लोगों को उचित इलाज का समय ही नहीं मिल पाता और उनकी मौत हो जाती है। अगर वक्त पर कैंसर की बीमारी का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। साल 2018 में कैंसर की बीमारी की वजह से दुनियाभर में 96 लाख से ज़्यादा मौतें हुई थीं।

विश्व कैंसर दिवस की स्थापना अंतरराष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) द्वारा की गई। यह एक अग्रणीय वैश्विक एनजीओ है। इसका लक्ष्य विश्व कैंसर घोषणा, 2008 के लक्ष्यों की प्राप्ति करना है। अंतर्राष्ट्रीय कैंसर नियंत्रण संघ (यूआईसीसी) की स्थापना साल 1933 में हुई थी। इस दिवस पर विभिन्न सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कैंसर से बचाव के विभिन्न अभियान चलाए।

इसके पूर्व पहचान या रोकथाम के लिए कैंसर से बचाव के उपाय और ख़तरों के बारे में आम लोगों को जागरुक करने के लिए विश्व कैंसर दिवस मनाया जाता है। लोगों को लगता है कि यह बीमारी छूने से फैलती है इसलिए कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को समाज में घृणा और अछूत के रूप में देखा जाता है। आम लोगों में कैंसर से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामाजिक मिथक हैं जैसे कि कैंसर पीड़ित के साथ रहने या स्पर्श से उन्हें भी ये घातक बीमारी हो सकती है। इस तरह के मिथक को ख़त्म करने के लिए भी ये दिन मनाया जाता है। इसके होने के कारण, लक्षण और उपचार आदि जैसे कैंसर की सभी वास्तविकता के बारे में सामान्य जागरुकता बनाने के लिए इसे मनाया जाता है।

लोगों को जागरुक करने के लिए इस दिन पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं कि कैंसर से पीड़ित व्यक्ति को अलग से उपचारित न किया जाए, उन्हें समाज में एक आम इंसान की तरह जीने का अधिकार होना चाहिए और कोई भी रिश्ता उनके लिए बदलना नहीं चाहिए। अपने रिश्तेदारों के द्वारा उनकी हर इच्छाओं को पूरा करना चाहिए भले ही उनके जीने की उम्मीद कम क्यों न हों। ये बहुत ज़रूरी है कि उन्हें एक आम इंसान की तरह अच्छा महसूस कराना चाहिए और ऐसा प्रतीत नहीं कराना चाहिए जैसे उनको कुछ उपचार दिया जा रहा है क्योंकि वो मरने वाले हैं। उन्हें आत्म-सम्मान को महसूस करने की ज़रूरत है और अपने समाज और घर में एक सामान्य वातावरण की ज़रूरत है।

कैंसर पर नियंत्रण पाना ज़रूरी

आंकड़ों के अनुसार, ये ध्यान देने योग्य है कि ज्यादातर कैंसर के मामले और मौतें (47% और 55% क्रमश:) विश्व के कम विकसित क्षेत्रों में सामने आए हैं। अगर ये नियंत्रित नहीं किया गया, तो 2030 तक ये और खतरनाक स्तर पर पहुंच सकती हैं। इसलिए ये बहुत ज़रूरी है कि इसे दुनिया के हर कोने में नियंत्रित किया जाए।

कैंसर की उपस्थिति के ख़तरे को घटाने के लिए अपनी अच्छी जीवनशैली, नियंत्रित आहार, नियमित वर्कआउट के बारे में इस कार्यक्रम के दौरान लोगों को अच्छे से बढ़ावा दिया जाता है। उन्हें अपने शराब की लत, अस्वास्थ्यकर आहार और शारीरिक स्थिरता से मुक्त कराने के लिए बढ़ावा दिया जाता है।

कैंसर के कारण

कैंसर होने के कई कारण होते हैं। हालांकि इनमें सबसे आम कारणों में धूम्रपान, तम्बाकू, फिजिकल एक्टिविटी की कमी, खराब डाइट, एक्स-रे से निकली रेज, सूरज से निकलने वाली यूवी रेज, इंफेक्शन, फैमिली के जीन आदि होते हैं।

National Youth Festival (NYF) 2025 The Viksit Bharat Young Leaders Dialogue is a transformative reimagining of the National Youth Festival (...