Friday, October 14, 2022

World Student Day (15 October 2022)

विश्व विद्यार्थी दिवस 


विश्व विद्यार्थी दिवस हर वर्ष 15 अक्टूबर के दिन मनाया जाता है. संयुक्त राष्ट्र ने 2010 से प्रत्येक वर्ष 15 अक्टूबर के दिन मनाने की घोषणा की हैं| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी सभी विद्यार्थियों के लिए एक आदर्श के रूप में थे| डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का मानना था कि छात्र-छात्राएं ही आने वाले समय में देश को तरक्की की ओर ले जा सकते हैं| इसलिए हर साल डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर यह दिन मनाया जाता है|


डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभी वर्गों और जाति के छात्रों के लिए एक प्रेरक और एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाते थे. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी का छात्र जीवन एक काफी चुनौतीपूर्ण था, और उनके जीवन में उन्होंने कई तरह के कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना किया. इसके अलावा अपने बचपन में वह परिवार और खुद के भरण-पोषण के लिए अखबार बेचा करते थे. लेकिन इसके बावजूद वह अपनी पढ़ाई के प्रति इच्छा शक्ति के कारण वह अपने जीवन में हर तरह की परेशानियों चुनौतियां को पार करने में सफल रहते थे. इन्होंने अपने जीवन काल में भारत के राष्ट्रपति जैसे बड़े संवैधानिक को प्राप्त किया, तथा अपने वैज्ञानिक और राजनीतिक जीवन के दौरान भी डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने खुद को एक शिक्षक ही माना था. वह हमेशा छात्रों को संबोधित करना ही उनका सबसे प्रिय कार्य था|

डॉ ए.पी.जे अब्दुल कलाम को मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है. उनका अर्थव्यवस्था, विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र मे दिए गए योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था. वैज्ञानिक तथा राजनेता होने के साथ ही डॉ एपीजे अब्दुल कलाम एक परिश्रमी शिक्षक भी थे.  वह जो भी भाषण देते थे वह सभी लोगों को प्रभावित करता था. अब्दुल कलाम हर एक विद्यार्थी के लिए आदर्श की प्रतिमा थे और आज भी है. हर एक विद्यार्थी के लिए प्रेरक और मार्गदर्शक की भूमिका वह निभाया करते थे|

उनको इस बात से कोई भी मतलब नही था की वह विद्यार्थी कौन से वर्ग या जाति से संबंध रखता है. अपने सम्पूर्ण जीवनकाल में उनका जीवन अनेक कठिनाइयों और चुनौतियों से भरा था जिसके कारण उनके विद्यार्थी जीवन का सफर बिलकुल भी आसान नहीं था|

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

World Heath Day 07 April 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस  हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) के रूप में मनाया जाता है | इस दिन ...