आपदा प्रबंधन
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर मे दिनांक 29 अक्टूबर 2022 को एसडीआरएफ, गाडोता, जयपुर के कमांडेंट श्री राजकुमार गुप्ता (IPS) के निर्देशानुसार एच कम्पनी जयपुर के श्री रमेश चंद, प्लाटून कमांडर के नेतृत्व मे गठित टीम मे श्री राम कुंवार, हैड कांस्टेबल की अगुवाई मे प्राकृतिक आपदाओं तथा प्राथमिक उपचार के मैंनेजमेंट के बारे मे विद्यालय मे विस्तार से बताया तथा अपनी टीम के द्वारा प्रदर्शन करके भी दिखाया गया जिसमे प्राकृतिक आपदाओं बाढ, भूकंप, अग्निकांड, गैस सिलेंडर मे लगी आग को रोकना, जहरीली गैसों के रिसाव, बडी सड़क दुर्घटनाओं , रेल हादसों , हवाई दुर्घटनाओं, बडी बिल्डिंगें, पुलों के ढहने, चक्रवात, सूखा, बाढ़, सुनामी, ओलावृष्टि, भूस्खलन, हिमस्खलन, बादल फटना, कीट हमला, पाला और शीत लहरो के बारे मे बताया। राज्य सरकार ने वर्ष 2012 के बजट में एसडीआरएफ बनाने की घोषणा की थी। रावतभाटा में न्यूक्लियर रिसाव होने पर बचाव राहत कार्य के लिए प्रदेश में एसडीआरएफ का गठन किया गया था।
एसडीआरएफ टीम के द्वारा एक प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया जिसमे आपदा के दोरान बचाव एव राहत कार्य मे आने वाले समस्त उपकरणो के बारे मे भी विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओ तथा शिक्षक-शिक्षिकाओ को जानकारी दी । विद्यालय के उप प्राचार्य श्री बी. एस. राठौड़ तथा अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओ एवं विद्यालय के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया । इस प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी देने के लिये उप प्राचार्य ने एच कम्पनी, एसडीआरएफ, गाडोता, जयपुर के द्वारा प्रस्तुत किये गये जन जागरुकता अभियान के इस कार्यक्रम के लिये आभार व्यक्त किया । जिसकी कुछ तस्वीरे नीचे दी जा रही है ।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.