Saturday, October 22, 2022

Inter House Dance Competition (22.10.2022)

इंटर हाउस समूह नृत्य प्रतियोगिता 


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर मे दिनांक 22 सितंबर  2022 को इंटर हाउस समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे सदन के सभी प्रतिभागियो ने जोश के साथ भाग लिया। जिसमे प्रथम स्थान पर टैगोर हाउस, दूसरे स्थान पर रमन तथा तीसरे स्थान पर अशोका सदन रहे। कार्यक्रम मे विधालय के  प्राचार्य  श्री   प्रदीप कुमार  टेलर, शिक्षक-शिक्षिकाए  तथा विद्यालय छात्र-छात्राए उपस्थित रहे ।  प्राचार्य  ने बच्चो तथा स्टाफ के सदस्यो  को दीपावली की शुभकामनाए दी 

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

National Youth Festival (NYF) 2025 The Viksit Bharat Young Leaders Dialogue is a transformative reimagining of the National Youth Festival (...