Wednesday, September 28, 2022

Bhagat Singh Jayanti (28 Sep 2022)

शहीद भगत सिंह जयंती


आज 28 सितंबर को शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती मनाई जा रही है. आज ही के दिन 1907 में शहीद भगत सिंह (Bhagat Singh) का जन्म पाकिस्तान के लायलपुर, पंजाब में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. उनके मां का नाम विद्यावती और पिता का नाम किशन सिंह है. मात्र 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में वह देश की आजादी के लिए फांसी पर झूल गए थे. भगत सिंह युवा पीढ़ी के लिए हमेशा प्रेरणा के श्रोत रहे हैं |

भगत सिंह का जन्म एक सिख परिवार में हुआ था। उनके पिता का नाम सरदार किशन सिंह और माता का नाम विद्यावती कौर था। यह एक किसान परिवार से थे। 13 अप्रैल 1919 को हुए अमृतसर में जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड ने भगत सिंह की सोच पर गहरा असर डाला था। इसका प्रभाव यह हुआ कि ये लाहौर के नेशनल कॉलेज़ की पढ़ाई छोड़कर नौजवान भारत सभा की स्थापना की। यह सभा भारत की आज़ादी के लिए कार्य करने लगी, इन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए चन्द्रशेखर आजाद व पार्टी के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर ब्रिटिश सरकार से मुक़ाबला किया। पहले इन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर लाहौर में सैंडर्स की हत्या की और फिर उसके बाद दिल्ली की केन्द्रीय संसद (सेण्ट्रल असेम्बली) में बम-विस्फोट किया। केन्द्रीय संसद में ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध खुले विद्रोह की घोषणा की। 

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

World Heath Day 07 April 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस  हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) के रूप में मनाया जाता है | इस दिन ...