संयुक्त राष्ट्र दिवस
दूसरे वर्ल्ड वार के दौरान कई देश आपस में बुरी तरह से उलझे हुए थे. भीषण उन्माद के उस दौर में जरूरत महसूस की गई ऐसे संगठन की, जो देशों के बीच के विवादों का निपटारा कर सके. साथ ही मानवता से जुड़ी उन मुद्दों पर फैसला ले सके जिनपर कोई देश अकेला फैसला लेने के हक में नहीं है. दुनियाभर में सुरक्षा-शांति, जलवायु परिवर्तन, मानवाधिकार आतंकवाद, लैंगिक समानता जैसे मुद्दों को ध्यान में रखते हुए इस संगठन को बनाया गया था. इस दिशा में किए गए प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र की स्थापना का विचार मूर्त रूप ले पाया।
UN कैसे बना एक संगठन ?
- फिलहाल, UN के सदस्य देशों की संख्या 193 है.
यूनाइटेड नेशंस के प्रमुख अंग (ORGANS)
- महासभा (General Assembly)
- सुरक्षा परिषद (Security Council)
- आर्थिक और सामाजिक परिषद् (Economic and Social Council)
- न्यास परिषद (Trusteeship Council)
- अंतरराष्ट्रीय न्यायालय (International Court of Justice)
- सचिवालय (Secretariat)
तपूर्ण संस्था का संस्थापक दस्तावेज है जो वैश्विक शांति और समानता के लिए काम कर रहा है।
द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति के तुरंत बाद संयुक्त राष्ट्र की स्थापना हुई थी। यह भविष्य में युद्धों को रोकने के उद्देश्य से स्थापित किया गया। यह एक अंतरसरकारी संगठन है जिसकी प्राथमिक भूमिका विश्व शांति और सुरक्षा बनाए रखना है। पिछपरिषद (Security Council) और भारत
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति फ्रैंकलीन डी. रूजवेल्ट ने इस 'यूनाइटेड नेशंस' नाम का इस्तेमाल सबसे पहले 1 जनवरी 1942 को किया था. ये दौर था दूसरे वर्ल्ड वार का, इस दौरान 26 देशों के प्रतिनिधियों को शामिल कर यूनाइटेड नेशंस' के लिए एक घोषणापत्र तैयार किया गया था.
साल 1945 में यूनाइटेड नेशंस चार्टर तैयार करने के लिए अमेरिका के सैन फ्रैंसिस्को में एक आयोजन हुई जिसमें दुनिया के 50 देशों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र को तैयार किया गया और इसे 24 अक्तूबर 1945 को लागू किया गया। इस तरह 24 अक्तूबर को प्रतिवर्ष संयुक्त राष्ट्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष संयुक्त राष्ट्र दिवस की 75वीं वर्षगांठ है। इस उपलब्धि को मनाने के लिए सदस्य देशों ने 21 सितंबर को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया था, जहां उन्होंने बहुपक्षवाद के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की।
24 अक्तूबर को एक ऐतिहासिक दिन के रूप में देखा जाता है, जब दुनिया के कुछ सबसे बड़े देशों द्वारा घोषणापत्र के अनुसमर्थन के बाद संयुक्त राष्ट्र आधिकारिक रूप से अस्तित्व में आया। संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र इस महान गैर-पक्षपाले 75 सालों में दुनिया को तीसरे महायुद्ध से बचाकर इसने अपनी विश्वसनीयता साबित की है।
संयुक्त राष्ट्र दिवस 2021 की 'थीम' क्या है?
Recovering better for an equitable and sustainable world.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने ‘संयुक्त राष्ट्र दिवस’ के अपने संदेश में कहा कि कोविड-19 से लेकर आपात जलवायु स्थिति तक दुनिया के सामने बड़ी चुनौतियां हैं, जिससे वैश्विक एकजुटता और सहयोग से ही निपटा जा सकता है।
संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कहा, हम बड़ी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। वैश्विक एकजुटता और सहयोग से ही हम इन चुनौतियों से निपट सकते हैं। संयुक्त राष्ट्र की पहचान यही है। उन्होंने वैश्विक स्तर पर सभी युद्ध रोके जाने की अपील की।
UN के सुरक्षा परिषद की जिम्मेदारी है, दुनियाभर में शांति और सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर फैसला लेना और शांति स्थापित रखना. सुरक्षा परिषद के कुल 15 सदस्य होते हैं.
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.