केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस
केन्द्रीय विद्यालय संगठन 15 दिसंबर 2020 को अपना 57वां स्थापना दिवस मना रहा है केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भारत मे प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है, जो मुख्यतः भारत की केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए बनाया गया है। इसकी शुरुआत 1963 में हुई तथा यह तब से भारत के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुबन्धित है। इस समय भारत में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1,225 है। इस के अतिरिक्त विदेश में तीन केन्द्रीय विद्यालय हैं जिनमें भारतीय दूतावासों के कर्मचारियों तथा अन्य प्रवासी भारतीयों के बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालयों में भारत राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पाठ्यक्रम का अनुसरण होता है। सभी केन्द्रीय विद्यालयों का संचालन केन्द्रीय विद्यालय संगठन के द्वारा की जाती है ।
केन्द्रीय विद्यालय का मिशन
केन्द्रीय विद्यालयों के प्रमुख चार मिशन इस प्रकार है:-
1. केन्द्रीय सरकार के स्थानांतरणीय कर्मचारियों जिनमें रक्षा- Army, Air Force, Navy, BSF, CRPF, CISF तथा कई अन्य अर्धसैनिक बलों के कर्मी के बच्चों को शिक्षा के सामान्य कार्यक्रम के तहत शिक्षा प्रदान कर उनकी शैक्षिक आवश्यकताओं को पूरा करना।
2. .विद्यालयी शिक्षा के क्षेत्र में श्रेष्ठता और गति निर्धारित करना।
3. केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सी.बी.एस.सी.) राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् (एन.सी.ई.आर.टी.) इत्यादि जैसे अन्य निकायों के सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए प्रयोग तथा नवाचार को सम्मिलित करना।
4. बच्चों में राष्ट्रीय एकता और ’भारतीयता’ की भावना का विकास करना।
केन्द्रीय विद्यालयों की छात्रों के चहुर्मुखी विकास करने के लिए सराहना की जाती है। शिक्षा के स्तर को भी अच्छा माना जाता है । इन विद्यालयों में विभिन्न आर्थिक स्थितियों व देश के विभिन्न भागों के लोगों के बच्चे एक साथ पढ़ते हैं जिससे की छात्रों के व्यक्तित्व का संतुलित विकास होता है।
I feels proud to be a KV student (( specially of no. 1 KV ))
ReplyDeleteGreat
ReplyDeleteIt is very good to celebrate our foundation day
ReplyDeleteCongratulations to all
ReplyDeletereally its great to be a student of k.v.s. especially of k.V.1 bajaj nagar Jaipur
ReplyDeleteI'm proud of my school kvs no 1 Jaipur
ReplyDeleteI'm proud of my school kvs no 1 Jaipur
ReplyDeleteKendriya Vidyalaya is not just a school, It is an #Emotion And only Kvian's can feel it ... Proud to be a #Kvian...
ReplyDelete
ReplyDeleteI am a lucky student that get admission in the school that is one of the best school in india
Thanks sir
ReplyDelete
ReplyDelete