Saturday, August 30, 2025

Regional Level Ek Bharat Shreshth Bharat and Kala Utsav in PM Shri KV 2 Jaipur

संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का भव्य आयोजन


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जयपुर में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न 9 संभागों से आए 452 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि – “ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान तथा आपसी भाईचारे की भावना प्रबल होती है।”

समापन समारोह के मुख्य अतिथि संजीत कुमार, उपायुक्त, जयपुर संभाग रहे। इस अवसर पर जयपुर के अन्य विद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा – “भारत की विविधता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। विद्यार्थी इन आयोजनों के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि देश की समृद्ध संस्कृति को भी आत्मसात करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि – “हारने या जीतने से अधिक महत्वपूर्ण है भाग लेना और सीखना।” सभी प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई दी तथा विजेताओं को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक तैयारी करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में समूह गान, समूह नृत्य, नाटक, पारंपरिक कहानियों की प्रस्तुति, प्रदर्शनी एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।केवीएस क्षेत्रीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2025 का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जयपुर में दिनांक 29.08.2025 एवं 30.08.2025 को किया गया।   केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के सभी 09 संकुलों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और जयपुर संकुल ने प्रथम स्थान, जोधपुर संकुल  ने द्वितीय स्थान तथा अजमेर संकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चयनित विजेता अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता, जो 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चेन्नई में आयोजित होगी, में अपने विद्यालय व संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी।
















No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

National Unity Day 31 October 2025

                                                         राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती...