छात्र परिषद् के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, जयपुर
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, जयपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 06 अगस्त 2025 को प्रातः 08:30 बजे विद्यालय परिसर में अत्यंत उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार टेलर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल कैप्टन (बालक) अनुज (कक्षा XII D), स्कूल कैप्टन (बालिका) श्रुति (कक्षा XII C) एवं अन्य छात्र परिषद पदाधिकारियों को उप-प्रधानाचार्य बी. एस. राठौड़ एवं मुख्याध्यापक बी. एल. धाकड़ के सहयोग से बैज और पट्टिकाएँ प्रदान कर उन्हें पदभार ग्रहण कराया।
मुख्य अतिथि ने विद्यालय ध्वज स्कूल कैप्टन को प्रदान किया, वहीं खेल ध्वज खेल कप्तान को Dr. Narender Kumar, टीजीटी (शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा) द्वारा सौंपा गया। सभी छात्र पदाधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व चिन्ह रूप में सैश (पट्टी) व बैज से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की चारों हाउस – शिवाजी, टैगोर, अशोक व रमन – के छात्र प्रतिनिधि मंच पर पहुंचे। उनके हाउस मास्टर एवं सह-अध्यापकगण ने उन्हें हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन आदि के बैज एवं सैश प्रदान किए तथा हाउस ध्वज सौंपे।
प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने सभी नव-निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा उन्हें कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित बने रहने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर स्कूल कैप्टन अनुज ने छात्र परिषद् व समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, "नेतृत्व का अर्थ है दूसरों को सशक्त बनाना और साथ मिलकर आगे बढ़ना। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि "भारतीय लोकतंत्र का भविष्य हमारे युवाओं के हाथ में है।" उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों से समृद्ध करें। उन्होंने यह भी कहा कि "आत्म-अनुशासन और ईमानदारी नेतृत्व के मूल मंत्र हैं। यदि आप दूसरों को बड़ा सोचने, ज़्यादा सीखने, और आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं, तो आप एक सच्चे नेता हैं।"
समारोह के अंत में स्कूल कैप्टन (बालिका) श्रुति ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी शिक्षकगण, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक एवं सहपाठियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन शरद जैन द्वारा समर्पित रूप से किया गया।
![]() |
| Dainik Bhaskar 07 Aug 2025 |
![]() |
| Rajasthan Patrika 07 Aug 2025 |
![]() |
| Jago India Jago 07 Aug 2025 |


.jpeg)


.jpeg)
.jpeg)





No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.