Saturday, August 30, 2025

Regional Level Ek Bharat Shreshth Bharat and Kala Utsav in PM Shri KV 2 Jaipur

संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का भव्य आयोजन


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जयपुर में संभाग स्तरीय राष्ट्रीय एकता पर्व का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर राजस्थान के विभिन्न 9 संभागों से आए 452 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को यादगार बना दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर के स्वागत उद्बोधन से हुआ। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि – “ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता के प्रति सम्मान तथा आपसी भाईचारे की भावना प्रबल होती है।”

समापन समारोह के मुख्य अतिथि संजीत कुमार, उपायुक्त, जयपुर संभाग रहे। इस अवसर पर जयपुर के अन्य विद्यालयों के प्राचार्य भी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा – “भारत की विविधता ही हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। विद्यार्थी इन आयोजनों के माध्यम से न केवल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं, बल्कि देश की समृद्ध संस्कृति को भी आत्मसात करते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि – “हारने या जीतने से अधिक महत्वपूर्ण है भाग लेना और सीखना।” सभी प्रतिभागियों को उन्होंने बधाई दी तथा विजेताओं को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए और अधिक तैयारी करने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम में समूह गान, समूह नृत्य, नाटक, पारंपरिक कहानियों की प्रस्तुति, प्रदर्शनी एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।केवीएस क्षेत्रीय राष्ट्रीय एकता पर्व 2025 का आयोजन पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, जयपुर में दिनांक 29.08.2025 एवं 30.08.2025 को किया गया।   केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के सभी 09 संकुलों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया और जयपुर संकुल ने प्रथम स्थान, जोधपुर संकुल  ने द्वितीय स्थान तथा अजमेर संकुल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । चयनित विजेता अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता, जो 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक चेन्नई में आयोजित होगी, में अपने विद्यालय व संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे।

समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को हार्दिक बधाई दी।
















Thursday, August 28, 2025

Quiz No : 59 on National Sports Day 2025

 

National Sports Day (29 August 2025)

राष्ट्रीय खेल दिवस 


हर साल 29 अगस्त को देश भर में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है. हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के सम्मान में भारत में मनाया जाने वाला यह दिन हमें जीवन में खेल गतिविधियों की अहमियत से रूबरू कराता है. भारत में खेल और खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन का एक गौरवशाली इतिहास है. राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 को खेल और फिटनेस के तीन दिवसीय ‘जन आंदोलन’ के रूप में मनाये जाने की तैयारी है |


राष्ट्रीय खेल दिवस (एनएसडी) 2025 समारोह का नेतृत्व फिट इंडिया मिशन द्वारा किया जायेगा और इसे 29-31 अगस्त तक ‘एक घंटा, खेल के मैदान में’ थीम के तहत तीन दिवसीय, राष्ट्रव्यापी खेल, फिटनेस आंदोलन के रूप में आयोजित किया जायेगा. केंद्रीय युवा मामले एवं खेल तथा श्रम एवं रोजगार मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने इस वर्ष के राष्ट्रीय खेल दिवस एक जन आंदोलन में बदलने का आह्वान किया है. इस पर अमल करते हुए राज्य और केंद्र शासित प्रदेश बड़े पैमाने पर विभिन्न खेल आयोजनों के माध्यम से राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की तैयारी कर रहे हैं |

भारत ने पहला राष्ट्रीय खेल दिवस 29 अगस्त, 2012 को मनाया. खेल दिवस के लिए खासतौर पर यह दिन चुना गया, क्योंकि इसी दिन हॉकी के जादूगर माने जानेवाले मेजर ध्यानचंद का जन्म हुआ था. खेल दिवस मेजर ध्यानचंद के जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. वर्ष 2012 से राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाने वाला यह दिन 2019 में फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत का भी गवाह बना और तब से पूरे देश में एक व्यापक फिटनेस क्रांति का प्रतीक बन गया. इस अभियान का उद्देश्य जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव के लिए प्रतिदिन कम से कम 60 मिनट शारीरिक गतिविधि के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है |

राष्ट्रीय खेल दिवस का मुख्य उद्देश्य खेलों के महत्व और दैनिक जीवन में शारीरिक रूप से सक्रिय रहने के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. फिट इंडियन वेबसाइट के अनुसार इस दिवस का उद्देश्य खेलों के मूल्यों – अनुशासन, दृढ़ता, खेल भावना और टीम वर्क के बारे में जागरूकता बढ़ाना और आम जनता को खेलों को अपनाने और इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाने के लिए प्रोत्साहित करना है. साथ ही फिट और स्वस्थ रहने के महत्व पर जोर देना है.

‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से मशहूर, भारत के महानतम हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, जो अब प्रयागराज है, में हुआ था. बुनियादी शिक्षा प्राप्त करने के बाद ध्यानचंद 1922 में एक सिपाही के रूप में भारतीय सेना में भर्ती हो गये. सेना में उन्हें मिले सूबेदार मेजर तिवारी, जो स्वयं एक खेल प्रेमी थे, उन्होंने ध्यानचंद को हॉकी खेलने के लिए प्रेरित किया. ध्यानचंद ने उन्हीं की देखरेख में हॉकी खेलने की शुरुआत की. द्वितीय विश्व युद्ध से पहले के वर्षों में हॉकी पर अपना दबदबा बनाने वाली भारतीय हॉकी टीम के स्टार खिलाड़ी ध्यानचंद ने 1928, 1932 और 1936 के ओलंपिक खेलों में भारत को लगातार तीन स्वर्ण पदक दिलाने में अहम भूमिका निभायी थी. ध्यानचंद की खेल में ऐसी महारत थी और गेंद पर उनका नियंत्रण इतना अद्भुत था कि उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ जैसी उपाधि मिली.

Thursday, August 7, 2025

छात्र परिषद् के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन (07 August 2025)

छात्र परिषद् के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, जयपुर


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2, जयपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए छात्र परिषद् का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 06 अगस्त 2025 को प्रातः 08:30 बजे विद्यालय परिसर में अत्यंत उत्साह एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार टेलर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्कूल कैप्टन (बालक) अनुज (कक्षा XII D), स्कूल कैप्टन (बालिका) श्रुति (कक्षा XII C) एवं अन्य छात्र परिषद पदाधिकारियों को उप-प्रधानाचार्य बी. एस. राठौड़ एवं मुख्याध्यापक बी. एल. धाकड़ के सहयोग से बैज और पट्टिकाएँ प्रदान कर उन्हें पदभार ग्रहण कराया।

मुख्य अतिथि ने विद्यालय ध्वज स्कूल कैप्टन को प्रदान किया, वहीं खेल ध्वज खेल कप्तान को Dr. Narender Kumar, टीजीटी (शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा) द्वारा सौंपा गया। सभी छात्र पदाधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व चिन्ह रूप में सैश (पट्टी) व बैज से सम्मानित किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की चारों हाउस – शिवाजी, टैगोर, अशोक व रमन – के छात्र प्रतिनिधि मंच पर पहुंचे। उनके हाउस मास्टर एवं सह-अध्यापकगण ने उन्हें हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन आदि के बैज एवं सैश प्रदान किए तथा हाउस ध्वज सौंपे।

प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने सभी नव-निर्वाचित छात्र पदाधिकारियों को शपथ दिलाई तथा उन्हें कर्तव्यनिष्ठ व अनुशासित बने रहने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर स्कूल कैप्टन अनुज ने छात्र परिषद् व समस्त विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि, "नेतृत्व का अर्थ है दूसरों को सशक्त बनाना और साथ मिलकर आगे बढ़ना। मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में कहा कि "भारतीय लोकतंत्र का भविष्य हमारे युवाओं के हाथ में है।" उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों से समृद्ध करें। उन्होंने यह भी कहा कि "आत्म-अनुशासन और ईमानदारी नेतृत्व के मूल मंत्र हैं। यदि आप दूसरों को बड़ा सोचने, ज़्यादा सीखने, और आगे बढ़ने में मदद कर सकते हैं, तो आप एक सच्चे नेता हैं।"

समारोह के अंत में स्कूल कैप्टन (बालिका) श्रुति ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी शिक्षकगण, प्रधानाचार्य, उप-प्रधानाचार्य, मुख्याध्यापक एवं सहपाठियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समस्त कार्यक्रम का संचालन शरद जैन द्वारा समर्पित रूप से किया गया।









Dainik Bhaskar 07 Aug 2025

Rajasthan Patrika 07 Aug 2025

Jago India Jago 07 Aug 2025





DEAR (Drop Everything and Read) Prog. in PM shri KV No. 2 Jaipur

DEAR (Drop Everything and Read)  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everyth...