कक्षा-1 के लिए पंजीकरण
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर
प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2025-26
केंद्रीय
विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1
में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से
नीचे दी गई तिथियां के अनुसार शुरू की जा रही है । इसके लिए इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों
का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से नीचे दी गई वेबसाइट के द्वारा भर सकते हैं ।
कक्षा-1 के लिए पंजीकरण के लिए लिंक
https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/login.html
प्रवेश प्रक्रिया कक्षा -1 के लिए
पंजीकरण ऑनलाइन : 07 मार्च 2025
(10.00 A.M.) से
पंजीकरण की अंतिम तिथि : 21
मार्च 2025
(10.00 P.M.) तक
चयन सूची जारी करना तथा प्रवेश : 25
मार्च 2025
1. कक्षा 2 से आगे वाली कक्षाओ मे प्रवेश के लिए फार्म (offline) दिनांक 02 अप्रैल 2025 से कक्षाओ मे स्थान (Seat) रिक्त होने पर निकाले जायेंगे ।
2. केंद्रीय
विद्यालय में प्रवेश सभी के लिए खुले हैं |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.