Thursday, March 6, 2025

Online Admission for Class I for the session 2025-26

 कक्षा-1 के लिए पंजीकरण

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर

प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2025-26

केंद्रीय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से नीचे दी गई तिथियां के अनुसार शुरू की जा रही है । इसके लिए इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से नीचे दी गई वेबसाइट के द्वारा भर सकते हैं । 

कक्षा-1 के लिए पंजीकरण के लिए लिंक   

https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/login.html

प्रवेश प्रक्रिया कक्षा -1 के लिए

पंजीकरण ऑनलाइन            :        07 मार्च 2025 (10.00 A.M.) से

पंजीकरण की अंतिम तिथि       :    21 मार्च 2025 (10.00 P.M.) तक

चयन सूची जारी करना तथा प्रवेश :    25 मार्च 2025

1.   कक्षा 2 से आगे वाली कक्षाओ मे प्रवेश के लिए फार्म (offline) दिनांक 02 अप्रैल 2025 से कक्षाओ मे स्थान (Seat) रिक्त होने पर निकाले जायेंगे

2.   केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश सभी के लिए खुले हैं



 


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

National Unity Day 31 October 2025

                                                         राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती...