संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पीएम श्री महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, बोराज, जयपुर के विद्यार्थियों ने संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान करने हेतु विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया । जिसमे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती गीता राजावत, 12 अध्यापक और 17 विद्यार्थियों आये ।
सभी ने शैक्षिक भ्रमण के किया जिसमें वह पूरे दिन विद्यालय में रहे और विद्यालय की एटीएल लैब, लाइब्रेरी, विज्ञान की सभी लैब, कंप्यूटर लैब, एक्जाम डिपार्मेंट, प्राइमरी विभाग, विद्यालय के गार्डन, विद्यालय के खेलकूद ग्राउंड, डिजिटल लाइब्रेरी और सभी जगह का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ कक्षा में बैठकर भी भरपूर आनंद लिया ।







No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.