Sunday, January 19, 2025

Bureau of Indian Standards (BIS) celebrated 78th Standard Carnival in KV No 2 Jaipur on 18.01.2025

 भारतीय मानक ब्यूरो का 78वा मानक कार्निवाल


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर मे मानक कार्निवाल 2025 का आयोजन किया गया । इस आयोजन का उद्देश्य 1000 मानकवीर तैयार करना था। इस अवसर पर बीआईएस प्रमुख श्रीमती कनिका कालिया, केंद्रीय विद्यालय संगठन के सहायक आयुक्त श्री ए ए इजराइल, विद्यालय के प्राचार्य श्री पी के टेलर, उप प्राचार्य श्री बी. एस. राठौर,  पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल, श्री अनन्त कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष सी सी आई ने सिरकत की। पूर्व महापौर ज्योति खंडेलवाल ने कहा 25 वर्ष पूर्व और आज की तुलना करे तो पता लगता ह कि लोगो मे गुणवता के प्रति जागरूकता आई है। प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर ने सभी का स्वागत किया।

श्री ए ए इजराइल सहायक आयुक्त केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग ने कहा कि इस कार्यक्रम से बच्चो मे कुछ बदलाव आयेगा। यह कार्यक्रम बच्चो को रिफ्रेश करेगा। बीआईएस प्रमुख कनिका कालिया ने केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के मानक क्लब की सराहना की।  इस कार्यक्रम मे जयपुर शहर के सभी केंद्रीय विद्यालयो के 1500 विद्यार्थियो ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम मे विभिन्न उद्योगो के 35 स्टाल लगी जिनमे खेल-खेल मे मानको के बारे मे विद्यार्थियो को  सिखाया गया। स्टालो मे प्लास्टिक पाइप, रिलेक्सो शूज, आर्चरी गेम, मंगला सरिया, सीमेंट उद्योग, मानक क्लब केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर, एंटी ग्रेविटी कक्ष, सर्कस के जोकर आदि आकर्षण का केंद्र रहे। सभी विद्यार्थियो ने मनोरंजन के साथ मानको के बारे मे सिखा।

नुक्कड नाटक के माध्यम से मानको की हमारे दैनिक जीवन मे उपयोगिता के बारे मे बताया। मानक प्रश्नोत्तरी मे विद्यार्थियो ने उपहार जीते। मानक कार्निवाल सभी के लिए शिक्षाप्रद रहा ।











No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

DEAR (Drop Everything and Read) Prog. in PM shri KV No. 2 Jaipur

DEAR (Drop Everything and Read)  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everyth...