Wednesday, November 27, 2024

Visit of Class XI Students at Amity University, Jaipur during Paryatan Prav on 27 Nov 2024

पर्यटन पर्व के दौरान भ्रमण 

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 के कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं ने दिनांक २7 नवंबर 2024 को अमेठी यूनिवर्सिटी जयपुर, राजस्थान का भ्रमण पर्यटन पर्व के दौरान किया, जिसमें लगभग 200 छात्र-छात्राएं तथा विद्यालय के सात अध्यापक शामिल रहे ।  यूनिवर्सिटी के स्टाफ ने छात्रों को करियर में काम आने वाले विभिन्न प्रकार के कोर्सों के बारे में बताया कि आप आगे चलकर क्या बनना चाहते हैं और किस तरह के कोर्स आप यूनिवर्सिटीज के अंदर कर सकते हैं ।विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इसका भरपूर फायदा उठाया और नई चीजों के बारे में सीखा । यह विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक रहा ।













No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Celebration of KVS Foundation day on 15 Dec 2025 in KV 2 Jaipur.

  केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस केन्द्रीय विद्यालय संगठन 15 दिसंबर 2025 को अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया,   केन्द्रीय विद्यालय संग...