बाल दिवस (14 नवम्बर)
हर वर्ष 14 नवम्बर को हम बाल दिवस के रूप में मानते हैं। 14 नवंबर को भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन मनाया जाता है जिसे बाल दिवस या Children’s Day के रूप में मनाया जाता है। पंडित जवाहरलाल नेहरू को बच्चों से बहुत प्यार और लगाव था। बच्चे भी उन्हें उतना ही प्यार करते थे। वे हर वर्ष अपने जन्मदिन पर अनेक बच्चों से मिलते थे और उनके साथ ही अपना समय बिताते थे। इसी वजह से ही हर वर्ष 14 नवम्बर को पूरे देश में उत्साह के साथ बाल दिवस मनाया जाता है। वे बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय थे।
पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर पुस्तकालय में दिनांक 14 नवंबर 2024 को बाल दिवस मनया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.के. टेलर, उप प्राचार्य श्री बी.एस. राठौर, प्रधानाचार्य श्री महेश बुनकर तथा अन्य अध्यापक गण और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे । इस कार्यक्रम के दौरान प्राथमिक विभाग के बच्चों द्वारा विभिन्न झांकियां तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका सभी ने भरपूर आनंद लिया ।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.