Monday, February 19, 2024

Pottery Making Show on 19 Feb 2024.

मिट्ट्टी के  बर्तन बनाने की कार्यशाला 


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 19 फरवरी 2024 को बच्चों में कौशल विकास के लिए एक  प्रदर्शनी  का  आयोजन किया गया  जिसमें  बच्चों  को  मिट्ट्ट्वी के  बर्तन बनाने, खिलौने बनाना,दीपक, सुराही गुलदस्ता, गुल्लक आदि बनाने के लिए बच्चों को सिखाया गया | बच्चों तथा अध्यापकों ने खुद भी अपने हाथों से  यह सब बनाने का भरपूर आनंद उठाया ।

मृत्तिका तथा अन्य सिरैमिक पदार्थों का उपयोग करके 'बर्तन एवं अन्य वस्तुए बनाना कुंभकारी कहलाता है। इन बर्तनों को कठोर और टिकाऊ बनाने के लिए उच्च ताप पर पकाया जाता है। कुंभकारी एक व्यापक शब्द है और इसके अन्तर्गत मिट्टी के बर्तन, पत्थर के बर्तन तथा चीनी मिट्टी के बर्तन एवं वस्तुएँ बनाने का कार्य सभी आ जाते हैं। इन वस्तुओं को 'मृद्भाण्ड' (शाब्दिक अर्थ - मिट्टी के बर्तन) कहते हैं। इस कार्य को करने वाले को कुम्हार कहा जाता है और जिस स्थान पर इन्हें बनाया जाता है उसे चाक (पॉटर) कहते हैं। 









No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

National Youth Festival (NYF) 2025 The Viksit Bharat Young Leaders Dialogue is a transformative reimagining of the National Youth Festival (...