Friday, June 11, 2021

World Blood Donner Day (14 June 2021)

 विश्व रक्तदान दिवस


विश्व रक्त दाता दिवस प्रति वर्ष अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 14 जून को मनाया जाता है. इस वर्ष 2021को भी यह 14 जून को ही मनाया जायेगा. कार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. यह पहली बार 2004 में रक्त की कमी को पूरा करने और रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया गया था. इस दिन ब्लड डोनर्स रक्त दान करते हैं ताकि दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाई जा सके या जिन्हें सर्जरी के लिए रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है. आज के इस कोरोना माहामारी के दौर में ब्लड की बहुत बड़ी आवश्यकता है



World Blood Donner Day Theme 2021

“Give blood and keep the world-beating.”
पहला विश्व रक्त दाता दिवस 
2004 में मनाया गया थाजिसे 2005 में 58th विश्व स्वास्थ्य सभा (World Health Assembly) द्वारा वार्षिक वैश्विक आयोजन के रूप में नामित किया गया थाविश्व रक्तदाता दिवस 14 जून को इसलिए भी मनाया जाता है क्योंकि इस दिन कार्ल लैंडस्टीनर का जन्म हुआ था.

14 जून कोऑस्ट्रियाई जीवविज्ञानी और चिकित्सककार्ल लैंडस्टीनर (Karl Landsteiner) का जन्मदिन होता हैजिसे आधुनिक ब्लड ट्रांसफ्यूजन (blood transfusion) का "संस्थापक" माना जाता है. लैंडस्टाइनर ने 1901 में ABO blood groups की खोज की और blood groups के वर्गीकरण की आधुनिक प्रणाली विकसित की. इस खोज के लिए ही कार्ल लैंडस्‍टाईन को नोबल पुरस्कार से सम्मानित किया गया. 

फिर 1937 मेंअलेक्जेंडर एस. वीनर (Alexander S. Wiener), के साथ मिलकर रीसस कारक (Rhesus factor) की पहचान की. इस प्रकार चिकित्सकों को एक रोगी के जीवन को खतरे में डाले बिना रक्त को स्थानांतरित करने में सक्षम बनाया गया.

  • विश्व रक्त दाता दिवस (World Blood Donor Day) का महत्व 

  • रक्त दान करने वाले व्यक्तियों को धन्यवाद देने और उन लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए जिन्होंने अभी तक रक्त दान नहीं किया है.

  • रक्तदान करने से समाज को लाभ होता है.
  • लोगों को मुफ्त में रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना.
  • इलाज के दौरान अक्सर सुरक्षित रक्त महत्वपूर्ण होता है. यह जीवन को बचाने वाली चिकित्सीय जरूरतों में से एक है. सभी प्रकार की आपात स्थितियों (प्राकृतिक आपदादुर्घटनासशस्त्र संघर्ष आदि) के दौरान घायलों के इलाज के लिए रक्त भी अहम है. इसलिए रक्त के महत्व को और लोगों तक रक्तदान के महत्व को पहुचाने और जागरूक करने के लिए विश्व रक्त दाता दिवस मनाया जाता है.

रक्तदान आखिर कौन कर सकता है?

    • जो व्यक्ति स्वस्थ हो और उसकी उम्र 18 से 65 साल हो
    • वज़न कम से कम 50 या अधिक हो. कुछ देशों मेंरक्त दान के दाताओं को दान करने के लिए कम से कम 45 किलो वज़न होना अनिवार्य है.
    • रक्तदाता को HIV, Hepatitis B या जैसे रोग न हुए हों.
    • यदि आपको सर्दीफ्लूगले में खराशसर्दी-खराशपेट में कीड़े या कोई अन्य संक्रमण है तो आप दान नहीं कर सकते.
    • रक्त दान करने के लिए न्यूनतम हीमोग्लोबिन स्तर को पूरा करना आवश्यक है. इसके लिए दान स्थल पर टेस्ट किया जाता है. 

रक्त दान करने के फायदे 

Mental Health Foundation की रिपोर्ट के अनुसार रक्तदान करने से तनाव कम होता है और नकारात्मक भावनाओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है इत्यादि. साथ ही दिल की सेहत सुधरती है, कैलोरी घटती हैं, लिवर की सेहत में सुधार, वज़न भी होता है कम इत्यादि.


3 comments:

  1. विश्व रक्तदान दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं

    ReplyDelete
  2. Blood Donner is important for us

    ReplyDelete

Thanks for your valuable suggestion.

National Youth Festival (NYF) 2025 The Viksit Bharat Young Leaders Dialogue is a transformative reimagining of the National Youth Festival (...