YOGA DAY CELEBRATION
10th International yoga day was celebrated in PM Shri Kendriya Vidyalaya No 2 Jaipur on 21 June 2024 at 7.30 A.M in the Vidyalaya premises. Principal, Teachers and Students were participated in this event.
YOGA DAY CELEBRATION
10th International yoga day was celebrated in PM Shri Kendriya Vidyalaya No 2 Jaipur on 21 June 2024 at 7.30 A.M in the Vidyalaya premises. Principal, Teachers and Students were participated in this event.
पुस्तकोपहार
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 01.04.2024 को पुस्तकों उपहार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी क्लासों के बच्चे अपनी अपनी पुस्तकें एक दूसरे में से अदला-बदली की इससे बच्चों में जागृति पैदा हुई और एक दूसरे से चेंज करके उन्होंने पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाया । इस दौरान कार्यक्रम में प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, शिक्षक गण, अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे । प्राथमिकता के आधार पर उन बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गई जिन बच्चों ने अपनी पुस्तकें विद्यालय पुस्तकालय में जमा कराई थी ।
कक्षा-1 के लिए पंजीकरण
कक्षा-1 के लिए पंजीकरण के लिए लिंक : https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/login.html
Note : No vacancies in PM Shri KV No 2 Jaipur from Class II to X & XII. XI admission will be open after declaration of CBSE class X results, if the vacancies arises.
लाख की चूड़ियां बनाना
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 22 फरवरी 2024 को बच्चों में कौशल विकास के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को लाख की चूड़ियां बनाना सिखाया गया | जिसमे बच्चों तथा अध्यापकों ने खुद भी अपने हाथों से यह सब बनाने का भरपूर आनंद उठाया । लाख का उत्पादन कहां से होता है किस प्रकार इसे चूड़ियां बनाई जाती हैं यह सब बच्चों को सिखाया गया ।
बढ़ई (कारपेंटर) के कार्य की कार्यशाला
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 24 फरवरी 2024 को बच्चों में कौशल विकास के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को बढ़ई (कारपेंटर) का कार्य कैसे किया जाता है सिखाया गया | जिसमे बच्चों तथा अध्यापकों ने खुद भी अपने हाथों से फर्निचर की मरम्मत का कार्य किया जिसमे विद्यालय की मेज, कुर्सी, बोर्ड आदि की मरम्मत करके कार्य का भरपूर आनंद उठाया ।
दादा-दादी, नाना-नानी दिवस मनाया गया
पीम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को ग्रैंड पेरेंट्स डे मनाया गया, इस कार्यक्रम दादा-दादी, नाना-नानी, विधालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, उप प्राचार्य बी. एस. राठौर, प्रधानाध्यापक श्री महेश कुमार बुनकर, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थीयो ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में प्राथमिक विभाग के विद्यार्थीयो के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई । इस कार्यक्रम मे दादा दादी, नाना - नानीयो के लिये भी कुछ प्रतियोगिताये का आयोजन किया गया जिसमे उन्होने जोश के साथ भाग लिया ।
मिट्ट्टी के बर्तन बनाने की कार्यशाला
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 19 फरवरी 2024 को बच्चों में कौशल विकास के लिए एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों को मिट्ट्ट्वी के बर्तन बनाने, खिलौने बनाना,दीपक, सुराही गुलदस्ता, गुल्लक आदि बनाने के लिए बच्चों को सिखाया गया | बच्चों तथा अध्यापकों ने खुद भी अपने हाथों से यह सब बनाने का भरपूर आनंद उठाया ।
मृत्तिका तथा अन्य सिरैमिक पदार्थों का उपयोग करके 'बर्तन एवं अन्य वस्तुए बनाना कुंभकारी कहलाता है। इन बर्तनों को कठोर और टिकाऊ बनाने के लिए उच्च ताप पर पकाया जाता है। कुंभकारी एक व्यापक शब्द है और इसके अन्तर्गत मिट्टी के बर्तन, पत्थर के बर्तन तथा चीनी मिट्टी के बर्तन एवं वस्तुएँ बनाने का कार्य सभी आ जाते हैं। इन वस्तुओं को 'मृद्भाण्ड' (शाब्दिक अर्थ - मिट्टी के बर्तन) कहते हैं। इस कार्य को करने वाले को कुम्हार कहा जाता है और जिस स्थान पर इन्हें बनाया जाता है उसे चाक (पॉटर) कहते हैं।
DEAR (Drop Everything and Read) पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everyth...