52 वां संभागीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिता आरम्भ
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 01/08/2023 से 03/08/2023 तक तीन दिवसीय संभागीय स्तर खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हुआ | प्रतियोगिता में U-14 एवं U-17 वर्ग में बास्केटबॉल एवं कबड्डी खेलों का आयोजन होगा | प्रतियोगिता में जयपुर संभाग की विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों की 35 टीमों की 336 खिलाडी प्रतिभाग कर रही है | कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में प्राचार्य श्री पी. के. टेलर ने खिलाड़ियों से खेल को खेल की भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया एवं साथ ही कहा कि खेल का महत्व आज के समय में इसलिए और भी ज्यादा बढ़ जाता है कि खेल हमें हार को स्वीकार करना सिखाते है l