Thursday, July 13, 2023

Annual Panel Inspection of KV No. 2 Jaipur on 13 July 2023.

ANNUAL PANEL INSPECTION 2023


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 13 जुलाई 2023 को विद्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया जा रहा है जिसकी अगुवाई श्री बी. एल. मोरोडिया,  उपायुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग तथा निरीक्षण दल के मुखिया श्री डी. आर. मीणा, सहायाक आयुक्त, केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग तथा उनके साथ दल मे  अन्य स्कूलो से पधारे हुए प्राचार्य/ प्राचार्या, उप  प्राचार्य तथा मुख्य अध्यापक शामिल रहे । विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर,  उप प्राचार्य बी. एस. राठौरप्रधानाध्यापिका श्रीमती मधु रितुशिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थी शामिल रहे ।  इस कार्यक्रम की शुरुआत स्काउट एवंम क्लब के विद्यार्थियों ने बहुत सारी गतिविधियों का प्रदर्शन निरीक्षण दल के सामने किया,  उसके बाद प्रार्थना सभा मे दल के सभी सदस्यों का स्वागत किया गया, उसके बाद विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी और  बाद मे निरीक्षण दल ने निरीक्षण की कार्रवाई शुरू की, जिसमें कक्षाओं का निरीक्षण शुरू किया गया ।
























No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

DEAR (Drop Everything and Read) Prog. in PM shri KV No. 2 Jaipur

DEAR (Drop Everything and Read)  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everyth...