Saturday, March 22, 2025

Workshop on Hindi as on 21 March 2025

हिंदी कार्यशाला का आयोजन 


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 21 मार्च 2025 को हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेश मीणा सहायक निदेशक केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान राजभाषा विभाग जयपुर रहे | इस कार्यशाला में विद्यालय के प्राचार्य श्री पी के टेलर, उप प्राचार्य श्री बीएस राठौर, मुख्य अध्यापक श्री महेश कुमार बुनकर तथा विद्यालय के समस्त शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित रहे । श्री राजेश मीना ने हिंदी में काम आने वाले विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर जो आज हम  कंप्यूटर तथा मोबाइल में इस्तेमाल कर रहे हैं,  उनके बारे में विस्तार से बताया जो कार्य प्रणाली को बहुत ही सरल और सुविधाजनक बना देते हैं । इस कार्यशाला का आयोजन हिंदी विभाग की शिक्षिका श्रीमती आरती भंडारी ने किया और यह कार्यशाला विद्यालय स्टाफ के लिए काफी लाभदायक रही । 








Thursday, March 6, 2025

Online Admission for Class I for the session 2025-26

 कक्षा-1 के लिए पंजीकरण

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर

प्रवेश प्रक्रिया सत्र 2025-26

केंद्रीय विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए कक्षा 1 में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से नीचे दी गई तिथियां के अनुसार शुरू की जा रही है । इसके लिए इच्छुक अभिभावक अपने बच्चों का फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से नीचे दी गई वेबसाइट के द्वारा भर सकते हैं । 

कक्षा-1 के लिए पंजीकरण के लिए लिंक   

https://kvsonlineadmission.kvs.gov.in/login.html

प्रवेश प्रक्रिया कक्षा -1 के लिए

पंजीकरण ऑनलाइन            :        07 मार्च 2025 (10.00 A.M.) से

पंजीकरण की अंतिम तिथि       :    21 मार्च 2025 (10.00 P.M.) तक

चयन सूची जारी करना तथा प्रवेश :    25 मार्च 2025

1.   कक्षा 2 से आगे वाली कक्षाओ मे प्रवेश के लिए फार्म (offline) दिनांक 02 अप्रैल 2025 से कक्षाओ मे स्थान (Seat) रिक्त होने पर निकाले जायेंगे

2.   केंद्रीय विद्यालय में प्रवेश सभी के लिए खुले हैं



 


World Heath Day 07 April 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस  हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) के रूप में मनाया जाता है | इस दिन ...