Saturday, December 7, 2024

Conduct of DEAR Prog. under Reading Week Celebration 0n 07.12.2024

DEAR (Drop Everything And Read)


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 7 दिसंबर 2024 को वाचन प्रोत्साहन सप्ताह रीडिंग वीक सेलिब्रेशन)  के दौरान DEAR (Drop Everything And Read) प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 7 और 8 के लगभग 600 विद्यार्थियों ने एक साथ बैठकर पुस्तक वाचन किया तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उसमें शामिल रहे | उस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर भी मौजूद रहे, उन्होंने बच्चों को पढ़ने की आदत को विकसित करने के तरीके तथा पढ़ने के महत्व के बारे में बताया और यह प्रक्रिया लगभग 1 घंटे तक लगातार जारी रही जिसमें सबने पढ़ने का भरपूर आनंद सब ने उठाया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री महेंद्र कुमार भूकर, पुस्तकालयध्यक्ष ने किया ।













 

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

World Heath Day 07 April 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस  हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) के रूप में मनाया जाता है | इस दिन ...