DEAR (Drop Everything And Read)
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 7 दिसंबर 2024 को वाचन प्रोत्साहन सप्ताह रीडिंग वीक सेलिब्रेशन) के दौरान DEAR (Drop Everything And Read) प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 7 और 8 के लगभग 600 विद्यार्थियों ने एक साथ बैठकर पुस्तक वाचन किया तथा विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उसमें शामिल रहे | उस दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर भी मौजूद रहे, उन्होंने बच्चों को पढ़ने की आदत को विकसित करने के तरीके तथा पढ़ने के महत्व के बारे में बताया और यह प्रक्रिया लगभग 1 घंटे तक लगातार जारी रही जिसमें सबने पढ़ने का भरपूर आनंद सब ने उठाया । इस कार्यक्रम का आयोजन श्री महेंद्र कुमार भूकर, पुस्तकालयध्यक्ष ने किया ।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.