Tuesday, October 29, 2024

Celebration of Annual sports Day 2024 on 29 Oct 2024 in KV 2 Jaipur

वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया


पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 29 अक्टूबर 2024  को वार्षिक खेलकूद दिवस मनाया गया,  इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर रहे तथा विशिष्ट अतिथि श्रीमान कालूराम जाटवरिष्ठ सचिवालय सहायक, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर, उप प्राचार्य बी. एस. राठौर, शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा विद्यार्थीयो ने भाग लिया । इस कार्यक्रम में विद्यार्थीयो के द्वारा विभिन्न  सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा विद्यार्थीयो के बीच खेलकूद  प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यार्थीयो जोश ने के साथ भाग लिया ।मुख्य अतिथि महोदय ने सभी को सम्बोधित किया और विद्यार्थीयो के  जीवन मे खेलकूद का महत्व  बताया । श्रीमान कालूराम जाट जो कि 31 अक्टूबर 2024 को केंद्रीय विद्यालय संगठन से सेवानिवृत हो रहे हैं, उन्होने भी विद्यार्थीयो  को खेलकूद का महत्व बताया तथा अपना आशीर्वाद दिया ।

 













No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Model Answers for Class X and XII for the Year 2025

  The Model Answers Sheets of CBSE for Class X and XII for the Year 2025 were available on CBSE Website, Link as under . Model Answer | Cent...