Tuesday, September 3, 2024

Teachers Day (05 September 2024)

 शिक्षक दिवस


शिक्षक दिवस न केवल शिक्षा बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाने वाले गुरुओं को सम्मानित करने का दिन है। यह दिन महान शिक्षाविद और भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

माता, पिता, गुरु, ये तीन शब्द आपने अक्सर सुने होंगे। इसमें गुरु वो होते हैं जो हमें शिक्षा देते हैं। इसके अलावा, अनुशासन, आत्मविश्वास, सामान्य ज्ञान जैसी कई चीजें भी हमें सिखाते हैं और एक सच्चे मार्गदर्शक बनते हैं। ऐसे लोगों का हम जितना भी आभार मानें, कम है |



No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

 CELEBRATION OF INTERNATIONAL YOGA DAY 11th International Yoga day was celebrated in PM Shri Kendriya Vidyalaya No 2, Jaipur on  21 June 202...