Wednesday, September 25, 2024

हिंदी भाषा एवं साहित्य पुस्तक प्रदर्शनी 25 सितंबर 2024

हिंदी भाषा एवं साहित्य पुस्तक प्रदर्शनी


पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर पुस्तकालय में दिनांक 25 सितंबर 2024 को हिंदी भाषा एवं साहित्य पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें हिंदी भाषा से संबंधित पुस्तके तथा हिंदी में लिखी गई अन्य विषयों पर पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री पी.के. टेलर, उप प्राचार्य श्री बी,एस. राठौर, पुस्तकालयाध्यक्ष श्री महेंद्र कुमार भूकर तथा अन्य अध्यापक गण और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे इस प्रदर्शनी का सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय पुस्तकालय में आकर अच्छी तरह से अवलोकन किया और भरपूर फायदा उठाया |











Tuesday, September 24, 2024

Inter House Drama Competition 0n 24 Sep 2024

लघु नाटिकाओं का आयोजन 


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 24 सितंबर 2024 को हिंदी पखवाड़ा के अंतर्गत लघु नाटिकाओं का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अलग-अलग विषयों पर लघु नाटक  पेश किये जिनका सभी विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद उठाया ।













Thursday, September 5, 2024

Teacher's Day celebrated on 05 September 2024.

शिक्षक दिवस मनाया गया


पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया |  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रदीप कुमार टेलर ने दीप प्रजलवन करके इस कार्यक्रम की शुरुआत की इसके पश्चात सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सामूहिक रूप से प्रार्थना सभा का आयोजन किया,  उसके पश्चात श्रीमति सुनीता चौधरी ने समाचार श्री विमल प्रकाश ने सुविचार श्री चंद्रशेखर सोनी ने विशेष कार्यक्रम सुश्री कोमल ने नए शब्द के बारे में बताया और इस कार्यक्रम की कमान डॉक्टर नरेंद्र कुमार सर ने दी ।  विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने शिक्षक दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी तथा विद्यार्थियों को इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया । सारे कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती शरद जैन की देखरेख में किया गया ।















Tuesday, September 3, 2024

Teachers Day (05 September 2024)

 शिक्षक दिवस


शिक्षक दिवस न केवल शिक्षा बल्कि जीवन जीने का तरीका सिखाने वाले गुरुओं को सम्मानित करने का दिन है। यह दिन महान शिक्षाविद और भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है।

माता, पिता, गुरु, ये तीन शब्द आपने अक्सर सुने होंगे। इसमें गुरु वो होते हैं जो हमें शिक्षा देते हैं। इसके अलावा, अनुशासन, आत्मविश्वास, सामान्य ज्ञान जैसी कई चीजें भी हमें सिखाते हैं और एक सच्चे मार्गदर्शक बनते हैं। ऐसे लोगों का हम जितना भी आभार मानें, कम है |



DEAR (Drop Everything and Read) Prog. in PM shri KV No. 2 Jaipur

DEAR (Drop Everything and Read)  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everyth...