Monday, August 29, 2022

NATIONAL SPORTS DAY 2022

                                              राष्ट्रीय खेल दिवस 2022


29 अगस्त को हर साल भारत में 'राष्ट्रीय खेल दिवस' (National Sports Day) के रूप में मनाया जाता है. खेलों के जरिए तनाव को आसानी से दूर किया जा सकता है। दुनियाभर में अलग-अलग तारीख को खेल दिवस मनाया जाता है। भारत में हर साल 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे (राष्ट्रीय खेल दिवस) मनाया जाता है।हमारे जीवन में खेलों का बड़ा महत्व होता है। मनुष्य के स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। 



फिट और स्वस्थ रहने के लिए खेलों का बड़ा महत्व: 

पीएम मोदी ने भारत में खेलों को काफी बढ़ावा दिया है। पिछले कुछ सालों में देश ने बड़े-बड़े टूर्नामेंट में का काफी मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। नेशनल स्पोर्ट्स डे (राष्ट्रीय खेल दिवस) का ही नतीजा है कि देश में गांवों से निकलकर युवा देश के लिए गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। इससे खिलाड़ी और युवा फिट और स्वस्थ होने के महत्व को समझते हैं। फिटनेस और स्वास्थ्य दोनों के लिए खेल अमृत के सामान है।

इस दिन के महत्त्व की बात की जाए, तो यह दिन मेजर ध्यानचंद के सम्मान में मनाया जाता है और विभिन्न खेलों में खिलाडियों के महत्वपूर्ण योगदान के लिए राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद पुरस्कार और द्रोणाचार्य पुरस्कार जैसे पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है.


खेलों के प्रति खिलाड़ियों का सम्मान, छिपी प्रतिभा को ढूंढना, एथलीटों की सफलता के लिए परिवारों, कोचों और सहयोगी स्टाफ के उत्कृष्ट समर्थन की सराहना करने के लिए हर साल राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इसके अलावा ये दिवस अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए शारीरिक गतिविधि और खेल के महत्व के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए हाॅकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 29 अगस्त को ‘राष्ट्रीय खेल दिवस 2022’ के रूप में मनाया जाता है। 


राष्ट्रीय खेल दिवस क्यों मनाया जाता है


सन 1979 में, भारतीय डाक विभाग ने मेजर ध्यानचंद को उनकी मृत्यु के बाद श्रद्धांजलि दी और दिल्ली के राष्ट्रीय स्टेडियम का नाम बदलकर मेजर ध्यानचंद स्टेडियम, दिल्ली कर दिया. 2012 में, यह घोषणा की गई थी कि खेल की भावना के बारे में जागरूकता फैलाने और विभिन्न खेलों के संदेश का प्रचार करने के उद्देश्य से एक दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाना चाहिए और इसके लिए फिर से मेजर ध्यानचंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई और 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई.


मेजर ध्यानचंद कौन थे?


29 अगस्त 2012 को पहली बार राष्ट्रीय खेल दिवस मेजर ध्यानचंद (Major Dhyan Chand) के अवसर पर मनाया गया था. Major Dhyan Chand के सम्मान में इस दिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है. मेजर ध्यानचंद का जन्म 29 अगस्त 1905 को इलाहाबाद में हुआ था और वह अपने समय के महान हॉकी खिलाड़ी थे. उन्हें हॉकी खिलाड़ी के स्टार या "हॉकी का जादूगर" के रूप में जाना जाता था, क्योंकि उनकी अवधि के दौरान, उनकी टीम ने वर्ष 1928, 1932 और 1936 के दौरान ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल किए थे. उन्होंने 1926 से 1949 तक 23 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हॉकी खेली. उन्होंने अपने करियर में कुल 185 मैच खेले और 570 गोल किए. वह हॉकी के प्रति इतने समर्पित थे कि वह चांदनी रात में खेल के लिए अभ्यास किया करते थे, जिससे उसका नाम ध्यानचंद पड़ गया. 1956 में, ध्यानचंद को पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वह यह सम्मान पाने वाले तीसरे नागरिक थे.

Friday, August 12, 2022

Har Ghar Tiranga Rally by Students & Teacher's of KV No 2 Jaipur

 Har Ghar Tiranga Rally


Har Ghar Tiranga Rally was organised by Kendriya Vidyalaya No 2 Jaipur on 12 August 2022.  In this rally Sh. B. S. Rathore, Principal, Mrs. Madhu Ritu, Head Mistress, students, Teacher's and staff of this Vidyalaya were participated. Some photographs of the event were displaying in this blog:-

National Librarian’s Day (12 August 2022)

National Librarian’s Day


The 12th of August is being celebrated as National Librarian’s Day. We are celebrating today in remembrance of Dr S.R Ranganathan, National Professor Library Science, who has spearheaded library development in India.

The librarians play a very crucial role in making students read newspapers and books to excel in their careers. Ranganathan was awarded Padma Shri for his valuable contributions to Library Science.



library professionals in India celebrate the 12th August as LIBRARIANS' DAY to commemorate the BIRTH DAY of DR.S.R. RANGANATHAN; The Govt. of India decided to celebrate the Ranganathan's Birthday as Librarians' Day in India. His birthday is 9th August, and the day 9th August has already been celebrating as Quite India Movement Day in India as a National Red Letter Day. Therefore to avoid insignificance (due to celebration of two important day of National Importance) of celebration of Ranganathan's Birth Day the Govt. of India decided to celebrate it as Librarians' Day on 12th August as per the discussion held with Joint Council for Library Associations in India.

Shiyali  Ramamrita  Ranganathan (12th august 1892 – 27 September 1972 ) was a mathematician and Librarian from India. His most notable contributions were his five laws of library science & development of the first major analytic-synthetic classification system, the colon classification. He is considered to be the father of library science, documentation, and information science in India. His Birthday is observed as the “ National Librarian’s Day” in india.

 


Tuesday, August 2, 2022

Hiroshima Day (06 August 2022)

हिरोशिमा दिवस 


जापान के हिरोशिमा और नागाशाकी पर अ‍मेरिका द्वारा किए गए एटम बम के हमले को 76 वर्ष पूरे हो गए हैं। अमेरिकी वायु सेना ने 6 अगस्त 1945 को जापान के हिरोशिमा शहर पर और तीन दिन बाद नागाशाकी शहर पर एटम बम गिराए। जिससे करीब 80 हजार लोग पलभर में राख हो गए, वही बाद के समय को मिलाकर करीब 1.40 लाख लोग मारे गए। हिरोशिमा पर गिरे बम का नाम लिटिल बॉय और नागाशाकी पर गिरे बम का नाम फैट मैन था।

पर्ल हार्बर का लिया बदला

अमेरिका ने यह बम जापानी नौसेना द्वारा 8 दिसंबर 1941 को अमेरिका के नौसैनिक बेस पर्ल हार्बर पर हुए हमले का बदला लेने के लिए गिराया। अमेरिकी राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने अपनी घोषणा में इस बम को 20 हजार टन की क्षमता का बताया था।

जापान में थी पेट्रोल की किल्‍लत

6 अगस्त सुबह 7 बजे जापानी रडारों ने अमरीकी विमानों को देख लिया और चेतावनी के सायरन बजाए, लेकिन जापान में तब तक पेट्रोल की इतनी कमी हो चुकी थी कि उन विमानों को रोकने के लिए कोई जापानी विमान नहीं भेजा गया

इंटरकॉम पर एनोला गे की घोषणा

अमरीकी वायु सेना के कर्नल पॉल टिबेट्स ने अपने बी-29 विमान के इंटरकॉम पर 8 बज कर 9 मिनट पर एनोला गे की घोषणा करते हुए सभी को गॉगल्स लगा लेने और उन्हें अपने माथे पर रखने का आदेश दिया।

ठीक 8 बज कर 15 मिनट पर गिरा लिटिल बॉय

लिटिल बॉय को 8.15 मिनट पर गिराया गया और उसे नीचे आने में 43 सेकेंड लगे। यह अपने लक्ष्य अओई ब्रिज से 250 मीटर दूर शीमा सर्जिकल क्लीनिक के ऊपर फटा। इसकी शक्ति 12500 टन टीएनटी के बराबर थी और जब ये फटा तो तापमान अचानक दस लाख सेंटीग्रेड पहुंच गया। शहर के मध्य में एक क्षण के अंदर कंक्रीट इमारतों को छोड़ कर धरती के ऊपर मौजूद हर चीज़ ग़ायब हो गई। एक क्षण में हिरोशिमा की कुल आबादी 2 लाख 50 हज़ार के 30 फ़ीसदी यानी 80 हज़ार लोग मौत की गर्त में समा गए।

बम फटने पर खत्‍म हो गया ऑक्‍सीजन

बम धमाके के बाद ही आसमान में सैकड़ों मीटर तक मशरूम कलाउड बन गए थे। इसकी वजह से हवा से आक्‍सीजन खत्‍म हो गई थी और इसकी वजह से शेल्‍टर में छिपे हुए लोग भी सांस न ले पाने की वजह से मारे गए थे।एनोला गे प्‍लेन के सह पायलट कैप्टेन रॉबर्ट लुइस ने बम गिरने के बाद अपनी लॉग बुक में लिखाए माई गॉड व्हाट हैव वी डन। वहीं वेपेनियर विलियम पारसंस ने एक कूट संदेश भेजा, परिणाम सफल, विमान में हालात सामान्य।

भाप बनकर उड़ गया सबकुछ

बम गिरने पर उसके केंद्र बिंदु के 1 किलोमीटर के क्षेत्र की एक एक चीज़ भाप बन कर उड़ गई। एक माइक्रो सेकेंड के अंदर नागासाकी जेल धराशाई हो गईं। रूट नंबर 206 पर बिजली से चलने वाली ट्राम का नामोनिशान नहीं बचा। इस हमले में जो कुछ गिने चुने लोग बचे थे उनके शरीर के कई अंग चीथड़े बन चुके थे। इस बम धमाके से शहर के 76,000 घरों में से 70,000 तहस-नहस हो गए इस हमले के कई सालों बाद भी यहां से निकलने वाली घातक किरणों की वजह से लोग अपंग पैदा होते रहे थे।

PTM Cum Exhibition in Primary Wing of KV No 2 Jaipur on 30 July 22.

Parents Teacher's Meeting was held in Primary Wing, Kendriya Vidyalaya No.2 Jaipur on 30 July 2022 for the classes form I to V.  All Students, Teacher's and Parents were participated in this programme. Students hand made projects were displayed in this exhibition and most of students also brief his/her model/project to the parents and other students. Parents also interact with Teachers during this event. 


Teacher's Day celebrated on 05 September 2024.

शिक्षक दिवस मनाया गया पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया |  कार्यक्रम के...