Saturday, August 7, 2021

राष्ट्रगान गाएं, अपना वीडियो रिकॉर्ड करें

राष्ट्रगान गाएं, अपना वीडियो रिकॉर्ड करें


आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी की 75वां वर्ष मनाने के उपलक्ष्य में पूरे देश में मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के तहत जन भागीदारी बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। संस्कृति मंत्रालय द्वारा इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए राष्ट्रगान से जुड़ी ऐसी ही एक अनूठी पहल शुरू की गई है ताकि सभी भारतीयों में गर्व और एकता की भावना भरी जाए। इसमें लोगों को राष्ट्रगान गाने और वेबसाइट www.RASHTRAGAAN.IN पर वीडियो अपलोड करने के लिए आमंत्रित किया गया है। राष्ट्रगान का संकलन 15 अगस्त, 2021 को लाइव दिखाया जाएगा।


प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने गत 25 जुलाई को ‘मन की बात’कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में इस पहल की घोषणा की थी। प्रधानमंत्री ने कहा, “संस्कृति मंत्रालय की ओर से यह प्रयास है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय एक साथ राष्ट्रगान गाएं। इसके लिए एक वेबसाइट भी बनाई गई है- राष्ट्रगानडॉटइन (Rashtragan.in)। इस वेबसाइट की मदद से आप राष्ट्रगान को प्रस्तुत कर सकते हैं और इसे रिकॉर्ड कर सकते हैं, और इस अभियान से जुड़ सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप इस नई पहल से खुद को जोड़ेंगे।"


 सभी विधार्थी अपना वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए ईस लिंक पर जाये  https://rashtragaan.in/


No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Model Answers for Class X and XII for the Year 2025

  The Model Answers Sheets of CBSE for Class X and XII for the Year 2025 were available on CBSE Website, Link as under . Model Answer | Cent...