Saturday, May 8, 2021

Mother's Day (09 May 2021)

मदर्स डे 2021


मां हमारी रक्षा करती है, हमसे प्रेम करती है और हमको एक मजबूत इंसान बनाने के लिए आपनी खुशी की परवाह नहीं करती है. मां के बिना हमारे जीवन की कल्पना भी करना भी असंभव सा लगता है. मां एक ऐसा शब्द है जिसे सुनते ही मन में कई तरह के इमोशन्स उमड़ पड़ते है. मां की ममता को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल मई के दूसरे हफ्ते के संडे को मदर्स डे मनाया जाता है. इस साल यानि 2021 को 9 मई के दिन मदर्स डे मनाया जाएगा. यह दिन संडे को ही मनाया जाता है क्योंकि इस दिन सबकी छुट्टी रहती है, ताकि ये दिन मां के साथ अच्छी तरह सेलिब्रेट किया सके. अधिकांश देशों में मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है, जबकि कई देश और लोग अपनी-अपनी मान्यताओं के अनुसार अलग-अलग तिथियों पर इस मदर्स डे मनाते हैं.



मदर्स डे का इतिहास और महत्व
अमेरिका में एना जार्विस नाम की एक महिला थी. वह अपनी मां की मृत्यु के पहले खुशियों और इच्छाओं को सेलिब्रेट करना चाहती थी. उन्होंने अपनी मां की मृत्यु के तीन साल बाद 1908 में एक स्मारक बनाया. वेस्ट वर्जीनिया के सेंट एंड्रयूज मेथोडिस्ट चर्च में यह स्मारक बनाया गया. तब से संयुक्त राज्य अमेरिका में मदर्स डे को छुट्टी के रूप में मान्यता देने के लिए एक अभियान शुरू किया गया. आपकों बता दें कि मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे के रूप में मनाया जाने के लिए 1941 में एक बिल पास किया गया था, जिसे पहले राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने अमेरिका में पारित किया था. बाद में इस परंपरा को कई और देशों ने निभाया है.

कैसे मां के लिए इस दिन को बनाए बेहद खास
वैसे तो आज कल के समय में रोज आप अपनी जिंदगी में उलझे रहते हैं, लेकिन साल में एक दिन अपनी मां के लिए निकालें और इस मदर्स डे पर उन्हें स्पेशल फिल करवाएं. इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिससे आप उनके लिए इस दिन को खास बना सकतें है. 

मां के साथ वक्त बिताए
इस दिन आप अपने सभी कामों को छोड़कर मां के साथ वक्त बिताएं. वो सब काम करें, जो मां को बेहद पसंद है. उनके साथ बैठकर उनकी फेवरेट फिल्म देखें या पुरानी एलबम्स को खोल कर बचपन की बीती यादों को ताजा करें. यह सब करने से मां बहुत अच्छा फिल करेगी.

मां के लिए कुछ खास खाना बनाएं
मां तो हमेशा ही हमारे लिए खाना बनाती है, लेकिन मदर्स डे पर आप अपनी मम्मी के लिए कुछ खास बनाएं. उनके लिए आप भी केक बेक कर सकतें है. उनके लिए ब्रेकफास्ट भी बना सकते है. आपकी खाना बनाने की थोड़ी-सी कोशिश मां को बहुत खुशी दे सकती है.

मम्मी के लिए अपने हाथों से बनाएं कार्ड
वैसे तो बाजार आप कार्ड ला सकते है पर अगर आप अपने हाथों से मां के लिए कार्ड बनाएंगे तो उन्हें ये बहुत अच्छा लगेगा. आप उनके लिए कोई कविता लिखे या इमोशनल मैसेज भी भेज सकतें है. आपकी यह कोशिश मां को स्पेशल फिल करवा सकती है.

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Teacher's Day celebrated on 05 September 2024.

शिक्षक दिवस मनाया गया पी. एम. श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया |  कार्यक्रम के...