विश्व ब्रेल दिवस
प्रत्येक वर्ष 4 जनवरी को विश्व ब्रेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। विश्व ब्रेल दिवस 2019 के बाद से दृष्टि बाधित और दृष्टि-विहीन लोगों के लिए मानवाधिकार हासिल करने में संचार के साधन के रूप में ब्रेल के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
यह दिवस दृष्टि बाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि विकसित करने वाले लुई ब्रेल की जयंती को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है। लुई ब्रेल का जन्म उत्तरी फ्रांस के कूपवरे (Coupvray) शहर में चार जनवरी 1809 को हुआ था।
आज विश्व ब्रेल दिवस मनाया जा रहा है। दृष्टि बाधित लोगों के लिए ब्रेल लिपि विकसित करने वाले लुई ब्रेल की जयंती के अवसर पर यह दिवस मनाया जाता है। लुई ब्रेल का जन्म उत्तरी फ्रांस के कूपवरे (Coupvray) शहर में चार जनवरी 1809 को हुआ था। तीन वर्ष की अल्प आयु में एक दुर्घटना में उनकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई थी। इसके उपरांत छह उभरे हुए बिंदुओं की भाषा विकसित की गई जिसे ब्रेल के नाम से जाना जाता है।
आज इस दिवस के उप्पलक्ष मे केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 के श्रीमान राजेश कुमार सिंघल, कनिष्ठ सचिवालय सहायक ने जयपुर से प्रकासित अखबार मोंरिंग न्यूज़ मे एक लेख प्रकासित किया है जो निचे दिया गया है । विश्व ब्रेल दिवस पर हार्दिक बधाई |
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.