केंद्रीय विद्यालया क्रमांक 1 जयपुर के परिसर वृक्षारोपण कार्यक्रम
केंद्रीय विद्यालया क्रमांक 1 जयपुर के परिसर मे दिनांक 10 अगस्त 2020 को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किय गया जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री राम चरण बोहरा, सासंद जयपुर शहर रहे ! यह कार्यक्रम Troop No 19, 1 RAJ AIR SQN NCC Jaipur तथा केंद्रीय विद्यालया क्रमांक 1 जयपुर के साझा सहयोग द्वारा आयोजित किया गया ! माननीय सासंद के अलावा केंद्रीय विद्यालय जयपुर संभाग के सहायक आयुक्त माननीय श्री मुकेश कुमार जी, केंद्रीय विद्यालया क्रमांक 1 जयपुर के प्राचार्य श्री अशोक कुमार , उप प्राचार्या श्रीमती संगीता कोठारी, विद्यालया के अध्यापकगण, एन.सी.सी. से सारजेेट नेमिचंद तथा विद्यालया के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित होकर बढ़चढ़ कर भाग लिया और सभी ने पौधे लगाये !
Very nice
ReplyDelete