Saturday, May 30, 2020

पुस्तकोपहार: पर्यावरण संरक्षण हेतु पहल


पुस्तकोपहार

प्यारे विद्यर्थियो जैसा कि आप सभी को जनवरी और फरवरी माह में अवगत कराया गया था कि यदि आप अपनी पाठ्य पुस्तक उपहार स्वरूप ज़रुरत मंद विद्यार्थी को देना चाहते हैं तो 2 अप्रैल को पुस्तको उपहार कार्यक्रम किया जायेगा उसमे भाग ले सकते है।

परंतु लॉक डाउन की परिस्थिति में अब सभी विद्यार्थी अपनी पिछली कक्षा की पुस्तकें अपने साथी या जानकारी में जो भी बच्चा हों, जिसे आपकी पुस्तकों की आवश्यकता हो, उसे अपनी पुस्तके उपहार में अच्छे से कवर चढ़ा कर अपने माता पिता के माध्यम से सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए उपहार स्वरूप दें सकते हैं लेकिन ध्यान रखें पुस्तकें लेने अथवा देने के बाद 6-7 दिनो तक उनकों एक अलग जगह पर रख दे ताकि आप कोरोना से संक्रमण से बच सके 

स्कूल खुलने पर अपने कक्षा अध्यापक को इस बारे में लिख कर अवगत करवाने हेतु आप अभी लोकडाउन में एक ग्रह कार्य कर रख लें ।

ग्रह कार्य: अपने प्राचार्य /कक्षा अध्यापक को आप द्वारा अपनी पुरानी परंतु अच्छी पाठ्य पुस्तकों को उपहार स्वरूप किसी जरूरतमंद विद्यार्थी को देने या लेने के बाद एक पत्र/ रिपोर्ट/डायरी/निबंध .....लिख कर अवगत करने हेतु  A4  कागज पर लिख कर रखें । 

नोट: कितनी पुस्तकें आपने उपहार में दी एवं / या कितनी आपने प्राप्त की को विषय बनाये ।

पुस्तक उपहार से पर्यावरण, समाज, नैतिक मूल्यों एवम कोरोना हिदायतों का अनुशरण आदि पर होने वाले प्रभाव का भी जिक्र करें।

प्रिय छात्रों दिये गए लिंक पर जाकर पुस्तकोपहार से संबंधित जानकारी अवश्य उपलब्ध कराएं Click Here

महेन्द्र कुमार भूकर 
पुस्तकालय अध्यक्ष
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 जयपुर 

Sunday, May 24, 2020

The Ayush Sanjivani Quiz

The Ayush Sanjivani Quiz was Conducted by Ayush Ministry to Aware about Health through Ayush based practices for improving the immunityOVID-19 Pandemic. So you are requested to play the Quiz and get attractive prizes and certificate also. 

For More detail and Play Quiz - Please Click Here

 


Tuesday, May 12, 2020

SELF ASSIGNED WORK DURING LOCK DOWN / SUMMER VACATION

SELF ASSIGNED WORK DURING LOCKDOWN/SUMMER VACATION

DEAR STUDENTS
SINCE WE ALL ARE FIGHTING WITH COVID-19
AND WE ALL ARE IN OUR HOUSES
LET'S DO SOMETHING
CREATIVE
POSITIVE
USEFUL 
PRODUCTIVE
AND
INNOVATIVE
WHICH WILL HELP US TO LEARN FASTER WHEN WE WILL 
REJOIN THE VIDYALAYA
IT IS OPEN AND VOLUNTEER BASIS

YOU CHOOSE MINIMUM TWO ASSIGNMENT AND MAXIMUM ALL

PRIMARY CLASSES
(नीचे दिये गये कार्यों मे से कोई दो कार्य करने है और यह कार्य पूर्ण रूप से  अपनी  ईच्छा पर आधारित है ।) 

MIDDLE CLASSES
(नीचे दिये गये कार्यों मे से कोई दो कार्य करने है और यह कार्य पूर्ण रूप से  अपनी  ईच्छा पर आधारित है ।) 
 SECONDARY CLASSES
(नीचे दिये गये कार्यों मे से कोई दो कार्य करने है और यह कार्य पूर्ण रूप से  अपनी  ईच्छा पर आधारित है ।)  
SENIOR SECONDARY CLASSES
(नीचे दिये गये कार्यों मे से कोई दो कार्य करने है और यह कार्य पूर्ण रूप से  अपनी  ईच्छा पर आधारित है ।) 

                                                             ALL ACTIVITIES ARE
OPTIONAL
VOLUNTEER
SELF ASSESSMENT
STRESS BUSTER
CREATIVE
INNOVATIVE 
&
FOR THE CONTINUITY IN LEARNING
&
(TO BE SEARCHED, COLLECTED AND COMPILED FROM THIS BLOG ONLY)

Friday, May 1, 2020

श्रमिक दिवस पर कविता

    श्रमिक दिवस पर कविता

  • मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं यह कहने मैं मुझे शर्म नहीं
    अपने पसीने की खाता हूँ
    मैं मिट्टी को सोना बनाता हूँ
  • हर कोई यहाँ मजदूर हैं चाहे पहने सूट बूट या मैला
    मेहनत करके कमाता हैं
    कोई सैकड़ा कोई  देहला
    हर कोई मजदूर ही कहलाता हैं
    चाहे अनपढ़ या पढ़ा लिखा
  • जिसके कंधो पर बोझ बढ़ा वो भारत माँ का बेटा कौन
    जिसने पसीने से भूमि को सींचा
    वो भारत माँ का बेटा कौन
    वह किसी का गुलाम नहीं
    अपने दम पर जीता हैं
    सफलता का एक कण ही सही
    लेकिन हैं अनमोल जो मजदूर कहलाता हैं..
  • हर इमारत की नींव हैं अमीरों की तक़दीर हैं
    खून पसीना बहाकर अपना
    पूरा करते वो अमीरों का सपना
    दो वक्त की उसे मिले ना मिले
    पर उसी के हाथो करोड़ो की तक़दीर लिखे
    माना उसकी किस्मत हैं
    अभी नहीं हैं एशो आराम
    पर उसको ना भुलाना तुम
    ना बनाना बैगाना तुम
    देना उसे उसका हक़
    मजदूर हैं वह मेहनती शख्स
  • मेहनत उसकी लाठी हैं मजबूती उसकी काठी हैं
    बुलंदी नहीं पर नीव हैं
    यही मजदूरी जीव हैं.
  • सफलता के मार्ग में योगदान अनमोल हैं चाहे हो मालिक या कोई नौकर
    कोई ईकाई तुच्छ नहीं
    कहने को एक छोटा लेबर ही सही
    पर उसी को रास्ते का ज्ञान हैं
    घमंड ना करना इस ऊंचाई का कभी
    तेरे कंधो पर इनके पसीने का भार हैं
  • सबका अपना मान हैं
  • मजदूर ऊँचाई की नींव हैं गहराई में हैं पर अंधकार में क्यूँ
    उसे तुच्छ ना समझाना
    वो देश का गुरुर हैं

National Youth Festival (NYF) 2025 The Viksit Bharat Young Leaders Dialogue is a transformative reimagining of the National Youth Festival (...