Wednesday, September 10, 2025

DEAR (Drop Everything and Read) Prog. in PM shri KV No. 2 Jaipur

DEAR (Drop Everything and Read) 


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everything and Read) प्रोग्राम किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा विद्यालय के  प्राचार्य और उप प्राचार्य तथा शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया ।  इसमें सभी ने 35 मिनट सब कुछ छोड़कर पढ़ाई की, छात्रों ने अपनी विषयों को छोड़कर जनरल किताबें की पढ़ाई की,  इसमें लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इसके अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने पढ़ने की आदत के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को बताया और साथ में यह बताया कि ऑफ स्क्रीन पढ़ने के क्या-क्या फायदे हैं और इस प्रोग्राम का सभी ने भरपूर  आनंद लिया ।









DEAR (Drop Everything and Read) Prog. in PM shri KV No. 2 Jaipur

DEAR (Drop Everything and Read)  पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में आज दिनांक 10 सितंबर 2025 को विद्यालय में DEAR (Drop Everyth...