Thursday, September 18, 2025

Celebration of Swachata Pakhwara 18 Sep 2025

स्वछ्ता पखवाड़ा 


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 18 सितंबर 2025 को स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया जिसमें साइंस के बच्चों ने हाथ धोने के बारे में विस्तार से बताया,  की हाथ को किस तरह से धोकर साफ़ रखा जा सकता है और उससे बहुत सारी बीमारियों से बचा जा सकता है और इसकी सभी बच्चों से हाथ धोने की प्रैक्टिस भी कार्रवाई । अंत में विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने बच्चों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया तथा हमेशा घर और विद्यालय में हर स्थान को कैसे स्वच्छ रखा जाए इसके बारे में भी बताया ।










Tuesday, September 16, 2025

Inter House Drama Competition 0n 16 September 2025

 लघु नाटिका प्रतियोगिता


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 16 सितंबर 2025 को हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत लघु नाटिका प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इसमें सभी सदन शिवाजी, टैगोर ,अशोक और रमन के प्रतिभागियों ने भाग लिया | सभी प्रतिभागियों ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी और सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने इसका भरपूर आनंद लिया, इसके बाद विद्यालय की प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने  प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया |



















Monday, September 15, 2025

Poem Recitation Competition on 15 Sepetember 2025

कविता वाचन प्रतियोगिता


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 15 सितंबर 2025 को हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इसमें सभी सदन शिवाजी, टैगोर ,अशोक और रमन के प्रतिभागियों ने भाग लिया | सभी प्रतिभागियों ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी और सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने इसका भरपूर आनंद लिया, इसके बाद विद्यालय की प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने  प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और हिंदी के महत्व के बारे में बताया |

















Regional Level Art Integrated Pedagogical Practices By Teachers on 15 Sep 2025

संभाग स्तरीय शिक्षकों द्वारा कला समिति शैक्षणिक अभ्यास


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 15 सितंबर 2025 को "समृद्धि"  का आयोजन किया गया जिसमे संभाग स्तरीय शिक्षकों द्वारा कला समिति शैक्षणिक अभ्यास का कार्यक्रम रखा गया ।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर संभाग के सहायक आयुक्त श्री माधो सिह थे,  विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार टेलर तथा उप प्राचार्य और अन्य विद्यालयों से आए प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाएं तथा निर्णायक मंडल के तौर बाहर से आए निर्णायक मौजूद थे ।














National Unity Day 31 October 2025

                                                         राष्ट्रीय एकता दिवस राष्ट्रीय एकता दिवस 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती...