Monday, April 7, 2025

World Heath Day 07 April 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस 


हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) के रूप में मनाया जाता है | इस दिन को मनाने का उद्देश्य वैश्विक स्तर पर स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और सेहत से जुड़े अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है |



दरअसल, 7 अप्रैल 1948 के दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की स्थापना की गई थी. वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन की स्थापना के साथ ही विश्व स्वास्थ्य दिवस की भी नींव रखी गई. हालांकि, पहली बार इसे 1950 में मनाया गया और तब से हर साल, 7 अप्रैल के दिन विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है. इसके लिए हर साल अलग-अलग थीम तय की जाती हैं |

विश्व स्वास्थ्य दिवस का महत्व  (World Health Day significance)

विश्व स्वास्थ्य दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता में सुधार करना और वैश्विक स्वास्थ्य चुनौतियों पर ध्यान बढ़ाना है |

वर्ल्ड हेल्थ डे के माध्यम से, WHO सरकारों, संगठनों और आम जनता को स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने और इन मुद्दों का समाधान खोजने के लिए प्रेरित करता है. |

वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 की थीम (World Health Day 2025 Theme)

जैसा की ऊपर जिक्र किया गया है, वर्ल्ड हेल्थ डे को मनाने के लिए हर साल एक खास थीम तय की जाती है. ये थीम विश्व स्वास्थ्य संगठन ही तय करता है. वहीं, वर्ल्ड हेल्थ डे 2025 की थीम 'स्वस्थ शुरुआत, आशाजनक भविष्य' (Healthy Beginnings, Hopeful Futures) तय की गई है. यह थीम माताओं और नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य और उनकी सुरक्षा पर केंद्रित है. इसका उद्देश्य प्रेगनेंसी, डिलीवरी और पोस्टपार्टम केयर के समय उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं की जरूरतों पर जोर देना है, ताकि मातृ और नवजात मृत्यु दर (Maternal and neonatal mortality) को कम किया जा सके |

Tuesday, April 1, 2025

Celebration of Pustakouphar on 01 Apr 2025

 पुस्तकोपहार 


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 01.04.2025 को पुस्तकों उपहार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी क्लासों के बच्चे अपनी अपनी पुस्तकें एक दूसरे में से अदला-बदली की इससे बच्चों में जागृति पैदा हुई और एक दूसरे से चेंज करके उन्होंने पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाया । इस दौरान कार्यक्रम में प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, शिक्षक गण,  अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे । प्राथमिकता के आधार पर उन बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गई जिन बच्चों ने अपनी पुस्तकें विद्यालय पुस्तकालय में जमा कराई थी ।




















World Heath Day 07 April 2025

विश्व स्वास्थ्य दिवस  हर साल दुनियाभर में 7 अप्रैल के दिन को विश्व स्वास्थ्य दिवस (World Health Day 2025) के रूप में मनाया जाता है | इस दिन ...