Monday, October 21, 2024

10 Days Workshop for Ex servicemen by AWPO, Jaipur

10 Days Workshop for Ex servicemen by AWPO


पी एम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को AWPO आर्मी वेलफेयर प्लेसमेंट आर्र्नाइजेशन की तरफ से एक्स् सर्विसमैंन  तथा उनके परिवार के लिए AWPO की तरफ से 10 दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया जिसमें 30 प्रतिभागियो को कंप्यूटर के बारे मे विस्तार से सिखाया गया । वर्कशॉप के समापन समारोह मे AWPO के डायरेक्टर कर्नल राजेश भूकर,  199 मीडियम रेजिमेंट CO कर्नल रजत,  विद्यालय के प्राचार्य श्री पी के टेलर, उप प्राचार्य श्री बी एस राठौर तथा सभी  प्रतिभागी उपस्थित रहे ।  AWPO के डायरेक्टर कर्नल राजेश भूकर ने सभी प्रतिभागियो को प्लेसमेंट के बारे मे विस्तार से बताया तथा आशवासन दिया की उनको रोजगार दिलाने मे पूरी सहायता की जायेगी । कार्यक्रम के अंत मे सभी प्रतिभागियो को प्रणाम पत्र देकर सम्मानित किया गया ।











No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Twining of School Programe of PM Shri MGGS, Boraj as on 17 Dec 2025

  संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 17  दिसंबर 2025 को  पीएम श्री   महात्मा ...