Wednesday, December 17, 2025

Twining of School Programe of PM Shri MGGS, Boraj as on 17 Dec 2025

 संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 17 दिसंबर 2025 को पीएम श्री महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल, बोराज, जयपुर के विद्यार्थियों ने संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान करने हेतु  विद्यालय का शैक्षिक भ्रमण किया । जिसमे  विद्यालय  की प्राचार्या श्रीमती गीता राजावत,  12 अध्यापक और 17 विद्यार्थियों आये । 

सभी ने शैक्षिक भ्रमण के किया जिसमें वह पूरे दिन विद्यालय में रहे और विद्यालय की एटीएल लैब, लाइब्रेरी,  विज्ञान की सभी लैब, कंप्यूटर लैब, एक्जाम डिपार्मेंट, प्राइमरी विभाग, विद्यालय के गार्डन,  विद्यालय के खेलकूद ग्राउंड,  डिजिटल लाइब्रेरी और सभी जगह का भ्रमण किया तथा विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय के बच्चों के साथ कक्षा में बैठकर भी भरपूर आनंद लिया । 










Monday, December 15, 2025

Celebration of KVS Foundation day on 15 Dec 2025 in KV 2 Jaipur.

 केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस


केन्द्रीय विद्यालय संगठन 15 दिसंबर 2025 को अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया,  केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा भारत मे प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षा का प्रबंध है, जो मुख्यतः भारत की केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बच्चों के लिए बनाया गया है। इसकी शुरुआत 1963 में हुई तथा यह तब से भारत के केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से अनुबन्धित है। इस समय भारत में केन्द्रीय विद्यालयों की संख्या 1,289 है। इस के अतिरिक्त विदेश में तीन केन्द्रीय विद्यालय हैं जिनमें भारतीय दूतावासों के कर्मचारियों तथा अन्य प्रवासी भारतीयों के बच्चे पढ़ते हैं। विद्यालयों में भारत   राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद के पाठ्यक्रम का अनुसरण होता है। सभी केन्द्रीय विद्यालयों का संचालन केन्द्रीय विद्यालय संगठन  के द्वारा की जाती है ।

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 15 दिसंबर 2025 को केन्द्रीय विद्यालय संगठन का 63वां स्थापना मनाया ।  जिसमें मुख्य अतिथि श्री पीएस अहलूवालिया, विद्यालय के पूर्व प्राचार्य  तथा अन्य पूर्व प्राचार्य श्री आर पी शर्मा, श्री आर सी भूरीया,  शिक्षक गण और पूर्व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।  इस कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा कुछ शैक्षिक लघु नाटिकाएं प्रस्तुत की गई । विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने केवीएस की स्थापना दिवस के बारे में विस्तार से बताया तथा मुख्य अतिथि ने भी केवीएस के महत्व के बारे में बच्चों को विस्तार से बताया । 





























Wednesday, December 3, 2025

International Day of Disabled Persons, 03 Dec 2025

 विश्व विकलांग दिवस 2025

हर साल 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विकलांग व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी और 1992 से संयुक्त राष्ट्र के द्वारा इसे अंतरराष्ट्रीय रीति-रिवीज़ के रुप में प्रचारित किया जा रहा है। विकलांगों के प्र0ति सामाजिक कलंक को मिटाने और उनके जीवन के तौर-तरीकों को और बेहतर बनाने के लिये उनके वास्तविक जीवन में बहुत सारी सहायता को लागू करने के द्वारा तथा उनको बढ़ावा देने के लिये साथ ही विकलांग लोगों के बारे में जागरुकता को बढ़ावा देने के लिये इसे सालाना मनाने के लिये इस दिन को खास महत्व दिया जाता है। 1992 से, इसे पूरी दुनिया में ढ़ेर सारी सफलता के साथ इस वर्ष तक हर साल से लगातार मनाया जा रहा है।


वर्ष 2025 का थीम  :  “सतत परिवर्तन के लिए अभिनव मानसिक स्वास्थ्य पहल 

और समावेशी पुनर्वास के माध्यम से विकलांग लोगों को सशक्त बनाना” है।

समाज में उनके आत्मसम्मान, सेहत और अधिकारों को सुधारने के लिये और उनकी सहायता के लिये एक साथ होने के साथ ही लोगों की विकलांगता के मुद्दे की ओर पूरे विश्वभर की समझ को सुधारने के लिये इस दिन के उत्सव का उद्देश्य बहुत बड़ा है। जीवन के हरेक पहलू में समाज में सभी विकलांग लोगों को शामिल करने के लिये भी इसे देखा जाता है जैसे राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक। इसी वजह से इसे “विश्व विकलांग दिवस” के शीर्षक के द्वारा मनाया जाता है। विश्व विकलांग दिवस का उत्सव हर साल पूरे विश्वभर में विकलांग लोगों के अलग-अलग मुद्दों पर ध्यान केन्द्रित करता है।

वर्ष 1976 में संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा “विकलांगजनों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष” के रुप में वर्ष 1981 को घोषित किया गया था। अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तर पर विकलांगजनों के लिये पुनरुद्धार, रोकथाम, प्रचार और बराबरी के मौकों पर जोर देने के लिये योजना बनायी गयी थी।

समाज में उनकी बराबरी के विकास के लिये विकलांग व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिये, सामान्य नागरिकों की तरह ही उनके सेहत पर भी ध्यान देने के लिये और उनकी सामाजिक-आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये “पूर्ण सहभागिता और समानता” का थीम विकलांग व्यक्तियों के अंतरराष्ट्रीय वर्ष के उत्सव के लिये निर्धारित किया गया था।

सरकारी और दूसरे संगठनों के लिये निर्धारित समय-सीमा प्रस्ताव के लिये संयुक्त राष्ट्र आम सभा के द्वारा “विकलांग व्यक्तियों के संयुक्त राष्ट्र दशक” के रुप में वर्ष 1983 से 1992 को घोषित किया गया था जिससे वो सभी अनुशंसित क्रियाकलापों को ठीक ढंग से लागू कर सकें।

Twining of School Programe of PM Shri MGGS, Boraj as on 17 Dec 2025

  संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 17  दिसंबर 2025 को  पीएम श्री   महात्मा ...