Thursday, April 4, 2024

Pustakouphar 2024-25 (01.04.2024)

पुस्तकोपहार


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 01.04.2024 को पुस्तकों उपहार का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सभी क्लासों के बच्चे अपनी अपनी पुस्तकें एक दूसरे में से अदला-बदली की इससे बच्चों में जागृति पैदा हुई और एक दूसरे से चेंज करके उन्होंने पर्यावरण को भी फायदा पहुंचाया । इस दौरान कार्यक्रम में प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर, शिक्षक गण,  अभिभावक और बच्चे मौजूद रहे । प्राथमिकता के आधार पर उन बच्चों को पुस्तकें प्रदान की गई जिन बच्चों ने अपनी पुस्तकें विद्यालय पुस्तकालय में जमा कराई थी ।










    




Celebration of KVS Foundation day on 15 Dec 2025 in KV 2 Jaipur.

  केंद्रीय विद्यालय संगठन का स्थापना दिवस केन्द्रीय विद्यालय संगठन 15 दिसंबर 2025 को अपना 63वां स्थापना दिवस मनाया,   केन्द्रीय विद्यालय संग...