Friday, January 19, 2024

Two days work shop for Office Staff (19-20 Jan 2024)

कार्यालय कर्मियों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में विद्यालयों में कार्यरत कार्यालय कर्मियों हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया,  जिसका शुभारंभ दिनांक 19 जनवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे किया गया जिसमें केंद्रीय विद्यालय संगठन जयपुर संभाग के उपायुक्त माननीय श्री बी. एल. मरोडिया,  सहायक आयुक्त श्रीमान डी. आर. मीना,  वित्त अधिकारी, श्री संजय कुलश्रेष्ठ तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर और जयपुर संभाग के सभी विद्यालयों से पधारे कार्यालय कर्मी शामिल रहे । इसमें माननीय उपायुक्त महोदय ने सभी प्रतिभागियों को बताया कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और अपने विद्यालयों में रोजमर्रा के कार्यों में इसका लाभ लें । सहायक आयुक्त श्री डी. आर. मीना ने  पीएम श्री पोर्टल के बारे में सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया ।



















No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Twining of School Programe of PM Shri MGGS, Boraj as on 17 Dec 2025

  संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 17  दिसंबर 2025 को  पीएम श्री   महात्मा ...