Friday, December 8, 2023

पुस्तक समीक्षा, 08 दिसंबर 2023

पुस्तक समीक्षा


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 8 दिसंबर 2023 को  प्रार्थना सभा मे कक्षा नवी डी की छात्रा तितिक्षा शर्मा और कक्षा नवी ए की छात्रा पराजित शर्मा द्वारा एक पुस्तक समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिस पुस्तक का नाम "मलाला, एक बहादुर लड़की की कहानी" है जिसकी लेखिका संचित सिंह है और इस पुस्तक की पुस्तक समीक्षा की  प्रस्तुति  बहुत ही बेहतर ढंग विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रस्तुत की गई । 



Thursday, December 7, 2023

भाषा उत्सव मनाया गया (07.12.2023)

भाषा उत्सव


केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 7 दिसंबर 2023 को भाषा उत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पठन और अभिव्यक्ति के बारे में कक्षा 11 ई की छात्रा प्राजंलि शुक्ला ने विस्तार से बताया गया ।






National Youth Festival (NYF) 2025 The Viksit Bharat Young Leaders Dialogue is a transformative reimagining of the National Youth Festival (...