पुस्तक समीक्षा
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 8 दिसंबर 2023 को प्रार्थना सभा मे कक्षा नवी डी की छात्रा तितिक्षा शर्मा और कक्षा नवी ए की छात्रा पराजित शर्मा द्वारा एक पुस्तक समीक्षा प्रस्तुत की गई, जिस पुस्तक का नाम "मलाला, एक बहादुर लड़की की कहानी" है जिसकी लेखिका संचित सिंह है और इस पुस्तक की पुस्तक समीक्षा की प्रस्तुति बहुत ही बेहतर ढंग विद्यालय की प्रार्थना सभा में प्रस्तुत की गई ।