Friday, May 1, 2020

श्रमिक दिवस पर कविता

    श्रमिक दिवस पर कविता

  • मैं मजदूर हूँ मजबूर नहीं यह कहने मैं मुझे शर्म नहीं
    अपने पसीने की खाता हूँ
    मैं मिट्टी को सोना बनाता हूँ
  • हर कोई यहाँ मजदूर हैं चाहे पहने सूट बूट या मैला
    मेहनत करके कमाता हैं
    कोई सैकड़ा कोई  देहला
    हर कोई मजदूर ही कहलाता हैं
    चाहे अनपढ़ या पढ़ा लिखा
  • जिसके कंधो पर बोझ बढ़ा वो भारत माँ का बेटा कौन
    जिसने पसीने से भूमि को सींचा
    वो भारत माँ का बेटा कौन
    वह किसी का गुलाम नहीं
    अपने दम पर जीता हैं
    सफलता का एक कण ही सही
    लेकिन हैं अनमोल जो मजदूर कहलाता हैं..
  • हर इमारत की नींव हैं अमीरों की तक़दीर हैं
    खून पसीना बहाकर अपना
    पूरा करते वो अमीरों का सपना
    दो वक्त की उसे मिले ना मिले
    पर उसी के हाथो करोड़ो की तक़दीर लिखे
    माना उसकी किस्मत हैं
    अभी नहीं हैं एशो आराम
    पर उसको ना भुलाना तुम
    ना बनाना बैगाना तुम
    देना उसे उसका हक़
    मजदूर हैं वह मेहनती शख्स
  • मेहनत उसकी लाठी हैं मजबूती उसकी काठी हैं
    बुलंदी नहीं पर नीव हैं
    यही मजदूरी जीव हैं.
  • सफलता के मार्ग में योगदान अनमोल हैं चाहे हो मालिक या कोई नौकर
    कोई ईकाई तुच्छ नहीं
    कहने को एक छोटा लेबर ही सही
    पर उसी को रास्ते का ज्ञान हैं
    घमंड ना करना इस ऊंचाई का कभी
    तेरे कंधो पर इनके पसीने का भार हैं
  • सबका अपना मान हैं
  • मजदूर ऊँचाई की नींव हैं गहराई में हैं पर अंधकार में क्यूँ
    उसे तुच्छ ना समझाना
    वो देश का गुरुर हैं

No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.

Twining of School Programe of PM Shri MGGS, Boraj as on 17 Dec 2025

  संसाधन,परंपराएं एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 17  दिसंबर 2025 को  पीएम श्री   महात्मा ...