Pages

Monday, September 15, 2025

Poem Recitation Competition on 15 Sepetember 2025

कविता वाचन प्रतियोगिता


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 15 सितंबर 2025 को हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | इसमें सभी सदन शिवाजी, टैगोर ,अशोक और रमन के प्रतिभागियों ने भाग लिया | सभी प्रतिभागियों ने अपनी दमदार प्रस्तुति दी और सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों ने इसका भरपूर आनंद लिया, इसके बाद विद्यालय की प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने  प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और हिंदी के महत्व के बारे में बताया |

















No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.