Pages

Wednesday, December 11, 2024

Celebration of Reading Promotion and Bhartiya Bhasha Utsav Week (04 -11 Dec 2024)

वाचन प्रोत्साहन सप्ताह तथा भारतीय भाषा उत्सव 

  


पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर में दिनांक 4 दिसंबर से 11 दिसंबर तक रीडिंग प्रमोशन वीक (वाचन प्रोत्साहन सप्ताह) तथा भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया,  जिसके दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों की गई जिसमें बुक रिव्यू, रीडिंग अलाउड, पोईम रेसिटेशन, स्टोरी टेलिंग की गई ।  अंत में दिनांक 11 दिसंबर 2024 को इसका समापन समारोह किया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य श्री प्रदीप कुमार टेलर ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण करके हौसला बढ़ाया।






No comments:

Post a Comment

Thanks for your valuable suggestion.