Pages

Wednesday, September 14, 2022

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर मे हिन्‍दी दिवस मनाया गया ।

हिन्‍दी दिवस (हिन्‍दी पखवाड़ा)

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 जयपुर मे दिनांक 14 सितंबर  2022 को हिंदी दिवस (हिन्‍दी पखवाड़ा) मनाया गया जिसमे विद्यालय के  प्राचार्य   श्री   प्रदीप कुमार  टेलर, प्रधानाचार्या  श्रीमती मधु रितु, शिक्षक-शिक्षिकाओ तथा विद्यालय छात्र-छात्राओ ने भाग लिया ।  प्राचार्य  ने हिन्‍दी का महत्व तथा उपयोगिता के बारे मे विस्तार से बताया,  श्रीमती  शरद जैन ने हिन्‍दी कविता तथा श्रीमती राजमा धायल सिहाग ने हिन्‍दी भाषा का उद्भव, विकास और इतिहास के बारे मे विस्तार से बताया ।  प्राथमिक शिक्षक श्री चेतन लाल रैगर ने भी हिन्‍दी के बारे मे विस्तार से बताया ।

1 comment:

Thanks for your valuable suggestion.