केंद्रीय विद्यालया क्रमाक 1 जयपुर मे दिनांक 21 जून 2021 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें विद्यलया के प्राचार्य श्री अशोक कुमार, अध्यापकों तथा अध्यापिकाओ ने विद्यलया मे आयोजित कार्यक्रम मे भाग लिया तथा छात्र और छात्रओ ने कोरोना के चलते घर पर रहकर, घर से ही ईस कार्यक्रम मे भाग लिया । कार्यक्रम के कुछ चित्र नीचे दे रहे है जिसमें छात्र और छात्रओ ने घऱ पर रहकर योगा किया ।
No comments:
Post a Comment
Thanks for your valuable suggestion.